This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

iStudyTest

ssc cgl previous paper pdf download,railway ntpc previous paper,science pdf,history pdf,current affairs,gk notes,vyapam previous papers pdf,free download pdf,mpsi notes,mp constable previous paper pdf,daily current affairs,geography ,constitution,world history

Thursday, November 26, 2020

25 Nov 2020 Current Affair Quiz by istudytest

 Daily Current Affairs Quiz 25 November 2020 for NTPC, SSC, IBPS And All One Day Exams

Click here to read 23 Nov 2020 Current Affairs


1.भारत सरकार ने 24 नवंबर, 2020 को कितने मोबाइल एप ब्लॉक कर दिए हैं ?

a. 73

b. 61

c. 43

d. 24

उत्तर -c. 43

देश की अखंडता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 24 नवंबर, 2020 को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत एक आदेश जारी किया है, जिसमें अलीएक्सप्रेस, अलीपे, केमकार्ड, वीडेट, स्नैक वीडियो, कैमकॉर्ड और ताओबाओ लाइव सहित 43 मोबाइल ऐप्स को भारत की सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देते हुए ब्लॉक किया गया है. केंद्र सरकार ने इन सभी 43 मोबाइल ऐप्स को देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए एक संभावित खतरा बताया है. इससे पूर्व, भारत सरकार ने 29 जुलाई, 2020 को भारत में लोकप्रिय ऐप टिकटॉक सहित चीन के 48 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था.



2. किस श्रृंखला ने 48 वें इंटरनेशनल एमीज़ में 'सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़' का पुरस्कार जीता है?

a. मेड इन हैवन 

b. असुर

c. फोर मोर शॉट्स प्लीज

d. दिल्ली क्राइम 

उत्तर -d. दिल्ली क्राइम

भारतीय वेब श्रृंखला ‘दिल्ली क्राइम’ ने 48 वें इंटरनेशनल एमीज़ में ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज़’ का पुरस्कार जीता है. रिची मेहता द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स यह वेब सीरीज़ वर्ष, 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार की भयानक घटना पर आधारित है. इस वेब सीरीज में शेफाली शाह, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शारावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं अदा की हैं. इस वेब सीरीज़ के लेखक-निर्देशक रिची मेहता हैं. दिल्ली क्राइम के कलाकारों ने भी इंटरनेशनल एमी अवार्ड जीतने पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है.



3. निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी को ICC प्लेयर ऑफ़ द डिकेड अवार्ड के लिए नामित किया गया है?

a. विराट कोहली

b. रोहित शर्मा

c. एमएस धोनी

d. युवराज सिंह

उत्तर -a. विराट कोहली

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस मंगलवार को भारत के कप्तान विराट कोहली और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर, ICC प्लेयर ऑफ द डिकेड अवार्ड के लिए नामित किया गया है. यह अवार्ड पिछले दशक वर्ष अर्थात 2010 - 2019 के लिए प्रदान किया जाएगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली को सभी 5 पुरुष वर्गों में नामित किया गया है. ICC द्वारा अपने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए कुल 7 खिलाड़ियों का नामांकन किया गया है.



4. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को ODI के डिकेड अवार्ड प्लेयर के तौर पर नामांकित नहीं किया गया है?

a. एमएस धोनी

b. स्टीव स्मिथ

c. कुमार संगकारा

d. एबी डी विलियर्स

उत्तर -b. स्टीव स्मिथ

भारत के एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को ICC वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेड अवार्ड के लिए नामित किया गया है. इस अवार्ड के लिए स्टीव स्मिथ का नाम शामिल नहीं है. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी हैं और वे  वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के तीनों किस्म के क्रिकेट मैचों के कप्तान भी हैं. 31 वर्षीय स्टीव स्मिथ को 23 दिसंबर 2015 को वर्ष 2014-15 के लिए ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया था.



5. एक गंभीर चक्रवाती तूफान - निवार 25 नवंबर को किस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के तटों पर अपना कहर बरपा सकता है?

a. केरल, लक्षद्वीप

b. पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

c. तमिलनाडु, पुडुचेरी

d. पुडुचेरी, ओडिशा

उत्तर -c. तमिलनाडु, पुडुचेरी

चक्रवात निवार आज देर शाम को कराईकल और ममल्लापुरम के बीच स्थित तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार कर सकता है. तमिलनाडु राज्य और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के कई हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया (NDRF) बल ने भी सावधानी बरतने के बारे में जरुरी निर्देश जारी किये हैं, जबकि इसके कई कर्मी तटीय क्षेत्रों में सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं. बंगाल की खाड़ी में एक गहरे निम्न दबाव ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक चक्रवाती तूफान, निवार को तेज कर दिया है. इसी चक्रवात के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा अलर्ट जारी किया गया था.



6.भारत की किस राज्य सरकार ने एक ऐसा अध्यादेश स्थगित किया है, जिसमें अपमानजनक सामग्री के लिए जेल की सजा के साथ 10 हजार रुपये के जुर्माने का भी प्रावधान है?

a. महाराष्ट्र

b. मध्य प्रदेश

c. कर्नाटक

d. केरल

उत्तर -d. केरल

केरल सरकार ने 23 नवंबर, 2020 को एक ऐसे अध्यादेश को स्थगित करने का फैसला किया है, जिसमें अपमानजनक या मानहानि करने वाले ऑनलाइन कंटेंट को 3 साल तक की कैद के साथ दंडनीय बनाने का प्रयास किया गया है. केरल के मुख्यमंत्री द्वारा, CPI (M) राज्य सचिवालय और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) पार्टी के सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद, केरल सरकार ने इस अध्यादेश को स्थगित करने का फैसला लिया है. इससे पहले, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने IT अधिनियम की धारा 66-A और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 118-D को हटा दिया था.



7.सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2020 किस अभिनेता ने जीता है?

a. बिली बैरेट

b. गुइडो कैप्रिनो

c. अर्जुन माथुर

d. राफेल लोगम

उत्तर -a. बिली बैरेट

बिली बैरेट ने रिस्पोंसिबल चाइल्ड (यूके) में अपनी भूमिका के लिए 48 वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया है. भारतीय अभिनेता अर्जुन माथुर को प्राइम वीडियो के ओरिजिनल मेड इन हेवन में उनके प्रदर्शन के लिए इस श्रेणी में नामित किया गया था. बिली बैरेट की आयु इस समय मात्र 13 वर्ष है और वे एक इंग्लिश एक्टर हैं. इन्होंने टेलीविज़न से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. वर्ष 2016 में इनकी पहली फिल्म ‘टू ड्रीम’ रिलीज़ हुई थी.



8. अफगानिस्तान 2020 सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?

a. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

b. एस. जयशंकर

c. राजनाथ सिंह

d. निर्मला सीतारमण

उत्तर -b. एस. जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान 2020 सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इस सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने अफगानिस्तान में हिंसा को रोकने के लिए तत्काल और व्यापक संघर्ष विराम का आह्वान किया. उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि, अफगानिस्तान के लिए अपनाई जाने वाली शांति प्रक्रिया अफगान के नेतृत्व वाली, अफगान के स्वामित्व वाली और अफगान नियंत्रित होनी चाहिए. अफगानिस्तान सम्मेलन 2020 का आयोजन जिनेवा  में 23 नवंबर से 24 नवंबर 2020 तक  किया गया . इस सम्मेलन की मेजबानी संयुक्त राष्ट्र, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान और फ़िनलैंड सरकार ने एक साथ मिलकर की थी.

#CurrentAffairs, #DailyCurrentAffairs, #todayCurrentaffairs, #NtpcCurrentAffairs, #CurrentAffairsQuiz, 

Wednesday, November 25, 2020

23 Nov 2020 Current Affairs Quiz

 Daily Current Affair Quiz 23 November 2020 for NTPC, SSC, IBPS And All One Day Exams

Daily Current Affair Quiz 23 November 2020 for NTPC, SSC, IBPS And All One Day Exams
Click here to read 22 Nov 2020 Current Affair


1. केंद्र सरकार ने किस राज्य में सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए 3,971 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी?

a.    बिहार

b.    तमिलनाडु

c.    पंजाब

d.    झारखंड

उत्तर-b. तमिलनाडु

भारत सरकार ने तमिलनाडु में सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए 3,971 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी. यह तमिलनाडु राज्य के लिए स्वीकृत किए जा रहे सबसे बड़े ऋणों में से एक है. सूक्ष्म सिंचाई निधि (micro irrigation fund) के तहत रियायती ब्याज दर पर यह ऋण स्वीकृत किया गया है. सूक्ष्म सिंचाई कोष राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड के भीतर बनाया गया था. सूक्ष्म सिंचाई कोष का उपयोग केवल सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं को लागू करने के लिए किया जाता है.



2. निम्न में से किस देश को 2023 में होने वाली G-20 देशों की बैठक की अध्यक्षता प्रदान की गयी है?

a.    भारत

b.    नेपाल

c.    पाकिस्तान

d.    बांग्लादेश

उत्तर-a. भारत

साल  2023 में G20 समिट की मेजबानी भारत करेगा. सऊदी अरब में 15वें समिट के समापन के बाद अगले वर्षों में होने वाली इस समिट के मेजबान देशों के नामों की घोषणा हुई. 2021 में इटली, 2022 में इंडोनेशिया और 2023 में जी20 समिट की अध्यक्षता भारत करेगा. वहीं साल 2024 में ब्राजील समिट की मेजबानी करेगा.



3. अरब सागर में भारत, सिंगापुर एवं किस देश के बीच “सिटमैक्स-20” सैन्य अभ्यास के दूसरे संस्करण को शुरू किया गया है?

a.    नेपाल

b.    चीन

c.    रूस

d.    थाईलैंड

उत्तर-d. थाईलैंड

भारतीय नौसेना सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं के साथ अंडमान सागर में दो दिवसीय त्रिपक्षीय सिटमेक्स 2020 में हिस्सा ले रही है. इस युद्धाभ्यास में हथियार चलाना और सतह युद्ध अभ्यास शामिल है. इस युद्धाभ्यास का मकसद तीनों मित्र देशों के बीच क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समन्वय, सहयोग और साझेदारी का विकास करना है. 



4. अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी पत्नी जिल बाइडन के लिए निम्न में से किस भारतीय मूल की महिला को नीति निदेशक नियुक्त किया है?

a.    प्रमिला जयपाल

b.    कमला हैरिस

c.    माला अडिगा

d.    मेधा नार्वेकर

उत्तर-c. माला अडिगा

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 20 नवंबर 2020 को भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को अपनी पत्नी जिल बाइडेन की पॉलिसी डायरेक्टर नियुक्त किया है. इससे पहले माला अडिगा व्हाइट हाउस के वरिष्ठ कर्मचारियों में उप सहायक सचिव रही हैं. माला अडिगा ने जिल बाइडेन के सीनियर एडवाइजर और बाइडेन-कमला हैरिस के कैंपन में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में काम किया है. 



5. राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने 22 नवंबर को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?

a.    50वां स्थापना दिवस

b.    72वां स्थापना दिवस

c.    65वां स्थापना दिवस

d.    62वां स्थापना दिवस

उत्तर-b. 72वां स्थापना दिवस

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)  ने 22 नवंबर 2020 को अपना 72 वां स्थापना दिवस मनाया है. यह उन शहीदों को सलाम करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने समाज के लिए अपना बलिदान दिया है. एनसीसी कैडेटों ने COVID -19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एनसीसी का गठन राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम 1948 के तहत किया गया था. यह एक त्रि-सेवा स्वैच्छिक संगठन है. इसका उद्देश्य उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण देना है.



6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने की उम्र क्या निर्धारित की है?

a.    15 साल

b.    20 साल

c.    25 साल

d.    12 साल

उत्तर-a. 15 साल

आईसीसी बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम आयु की नीति शुरू की है. उसके मुताबिक, क्रिकेटर को विश्व स्तर पर खेल खेलने के लिए कम से कम 15 साल का होना चाहिए. आईसीसी बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया है. इस बात की जानकारी बोर्ड ने दी. यह आयु संबंधी सीमा सभी तरह की क्रिकेट पर लागू होगा जिसमें आईसीसी के टूर्नामेंट्स, द्विपक्षीय क्रिकेट और अंडर-19 क्रिकेट शामिल है.



7. विश्व दूरदर्शन दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a.    22 अगस्त

b.    10 मार्च

c.    21 नवंबर

d.    15 अप्रैल

उत्तर-c. 21 नवंबर

विश्व दूरदर्शन दिवस प्रत्येक वर्ष '21 नवम्बर' को मनाया जाता है. दूरदर्शन (टेलीविज़न) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1996 में इस दिवस को मनाये जाने पुष्टि की गई थी. यह विभिन्न प्रमुख आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे विश्व के ज्ञान में वृद्धि करने में मदद करता है. विश्व के ऊपर दूरदर्शन के प्रभाव को देखते हुए ही इस दिन की महत्ता का प्रभाव बढ़ा है और इसे विश्व दूरदर्शन दिवस के रूप में मनाया जाता है.



8.विश्व मत्स्य दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a.    21 नवंबर

b.    15 मार्च

c.    10 अप्रैल

d.    12 जून

उत्तर-a. 21 नवंबर

21 नवंबर को विश्व मत्स्य दिवस मनाया गया. दुनिया भर में सभी मछुआरा समुदायों, मछली पालकों और संबद्ध हितधारकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यह दिन हर साल 21 नवंबर को मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में मत्स्य पालन विभाग नई दिल्ली के एनएएससी कॉम्प्लेक्स में विशेष आयोजन कर रहा है. इस आयोजन के दौरान, मत्स्य क्षेत्र में पहली बार भारत सरकार 2019-20 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों ओडिशा (समुद्री राज्यों के बीच), उत्तर प्रदेश (अंतर्देशीय राज्यों के बीच) और असम (पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के बीच) को पुरस्कृत की.

#currentaffairs #currentaffairsbyistudytest

Monday, November 23, 2020

Weekly Current Affairs 16 to 22 Nov 2020

Weekly Current Affairs One Liner Quiz 16 Nov to 22 Nov 2020

Weekly Current Affairs One Liner Quiz 16 Nov to 22 Nov 2020
           Weekly Current Affairs quiz by istudytest

    जिस राज्य की पूर्व राज्यपाल, साहित्यकार और बीजेपी नेता मृदुला सिन्हा का 18 नवंबर 2020 को निधन हो गया- गोवा


•    संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जितने देशों के आगंतुकों के लिए अस्थाई रूप से वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है-12


    जिस फिल्म अभिनेत्री को हाल ही में भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है- ऋचा चड्डा


•    ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड और जिस राज्य सरकार ने राज्य में भारत के पहले कन्वर्जेंस प्रोजेक्ट को शुरू करने के संबंध में चर्चा हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं- गोवा


    उत्तरी अरब सागर में मालाबार नौसैनिक अभ्यास के दूसरे चरण की शुरुआत की गई, इसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जिस देश की नौसेनाओं द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है- जापान


    इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 16 साल के बाद पहली बार 2021 में जिस देश के दौर पर जाने वाली है- पाकिस्तान


    एशिया का पहला सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल जिस राज्य में स्थापित किया जाएगा- महाराष्ट्र


•    वह देश जिसको फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 के लिए मेजबानी का अधिकार दिया गया है- भारत


•    दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते प्रभाव का अंकुश लगाने के लिए 17 नवंबर को जिस दो देशों ने एक ऐतिहासिक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए- जापान, ऑस्ट्रेलिया


•    विश्व इकोनॉमिक फोरम (WEF) की ओर से जारी बेहतरीन रोडमैप तैयार करने वाले 36 वैश्विक शहरों की सूची में जितने भारतीय शहरों को भी जगह दी गई है- चार


•    जिस देश ने पाकिस्तान सहित 12 देशों के आगंतुकों को विजिट वीजा जारी करने से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है- यूएई


•    भारत को अपना नौवां बोइंग P-8I निगरानी विमान जिस एयरोस्पेस कंपनी से प्राप्त हुआ है- बोइंग


•    जिस देश की अदालत ने जेयूडी चीफ हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई है- पाकिस्तान


•    सरकार को विवाद से विश्वास स्कीम के तहत कुल जितनी कर राशि प्राप्त हुई है-72,480 करोड़ रुपये


•    भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अभी हाल ही में जिस मामले में केंद्र सरकार के लिए संबद्ध राज्य की सहमति को अनिवार्य कर दिया है- सीबीआई क्षेत्राधिकार 


•    नवनिर्वाचित 17वीं बिहार विधान सभा के प्रो-टेम स्पीकर के तौर पर जिसने शपथ ली- जीतन राम मांझी


•    पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती जब मनाई जाती है-19 नवंबर


•    विश्व शौचालय दिवस जब मनाया जाता है-19 नवंबर


•    वैक्सीन निर्माताओं में से जिसने दावा किया है कि इसकी कोविड -19 वैक्सीन 95 प्रतिशत प्रभावी है- फाइजर


•    वह राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकार जिसने मास्क नहीं पहनने के लिए 2000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है- दिल्ली


    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक पर जितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है- एक करोड़ रुपए


•    पुडुचेरी की पूर्व उप-राज्य पाल और जिस राज्य की पहली महिला सांसद चंद्रावती का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- हरियाणा


    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 आसियान प्रतिक्रिया कोष में जितने मिलियन अमरीकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है- एक मिलियन अमरीकी डॉलर


•    जिस देश ने कोविड-19 वैक्सीन की अग्रिम खरीद के लिये दस करोड़ डालर आवंटित किये है- पाकिस्तान


•    जिस राज्य के परभणी जिले में एशिया की पहली सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल खोली जाएगी- महाराष्ट्र


    भारतीय रिजर्व बैंक के नवोन्मेषण केंद्र का पहला चेयरपर्सन जिसे नियुक्त किया गया है- क्रिस गोपालकृष्णन


•    अमेरिका के जिस पूर्व राष्ट्र पति ने हाल ही में ‘ए प्रॉमिस्ड  लैंड’ (A Promised Land) किताब का विमोचन किया- बराक ओबामा


    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने गायों के संरक्षण के लिए गौ कैबिनेट के गठन का फैसला लिया है- मध्य प्रदेश


    फीफा ने जिस देश में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है- भारत


    केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- एक साल


•    अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students' Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 नवंबर


    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र रखने वाले सभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है- छत्तीसगढ़


    सिक्किम के चौथे मुख्यमंत्री यह थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया- संचमान लिम्बू


    जिस राज्य सरकार ने शादियों में 200 लोगों की मौजूदगी की अनुमति वापस लेने का निर्णय लिया है और अब सिर्फ 50 लोगों की इजाज़त होगी- दिल्ली सरकार


    जिस राज्य में जनजातीय कल्या़ण विभाग का नाम परिवर्तित करके जनजातीय कार्य विभाग कर दिया गया है- मध्य प्रदेश


•    चुनाव आयोग ने हाल ही में जिस अभिनेता को पंजाब का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है- सोनू सूद


•    हाल ही में जिस मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड सातवीं बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है- नीतीश कुमार


•    स्पेसएक्स ने नासा के लिए पहली पूर्ण व्यावसायिक उड़ान से जितने अंतरिक्ष यात्रयों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेज दिया है- चार


•    हाल ही में जिस खिलाड़ी ने मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2020 का खिताब जीत लिया है- डस्टिन जॉनसन


    ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक पर अनजाने में डोपिंग का दोषी पाए जाने के कारण जितने साल के प्रतिबन्ध लगा दिया गया है- दो साल


    राष्ट्रीय प्रेस दिवस जिस दिन मनाया जाता है-16 नवंबर


•    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की जितनी कंपनियों में अमेरिकी निवेश को प्रतिबंधित करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है-31


•    हाल ही में जिस संस्था ने भारत में एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है- डब्ल्यूएचओ


•    हाल ही में जिस देश ने भारत से 50 मीट्रिक टन खाद्य सहायता प्राप्त की- जिबूती


•    विश्व मधुमेह दिवस जिस दिन मनाया जाता है-14 नवंबर


    हाल ही में जिस फार्मूला वन ड्राइवर ने टर्किश ग्रां प्री खिताब को जीतकर अपना सातवां विश्व चैम्पियनशिप ख़िताब जीत लिया है- लुईस हैमिल्टन


    हाल ही में बांग्ला फिल्म के जिस प्रसिद्ध अभिनेता का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- सौमित्र चटर्जी


•    संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने विदेशी पेशेवरों के लिए गोल्डन वीजा को जारी करने की घोषणा है जिसकी अवधि जितने वर्ष होगी-10 वर्ष

Friday, November 20, 2020

19 Nov 2020 Current Affairs quiz

 Daily Current Affair Quiz 19 November 2020 for NTPC, SSC, IBPS And All One Day Exams

Daily Current Affair Quiz 19 November 2020 for NTPC, SSC, IBPS And All One Day Exams
Click here to read 18 Nov 2020 Current Affair


1. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 16 साल के बाद पहली बार 2021 में किस देश के दौर पर जाने वाली है?

a.    पाकिस्तान

b.    ऑस्ट्रेलिया

c.    अफगानिस्तान

d.    बांग्लादेश

उत्तर-a. पाकिस्तान

16 साल के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौर पर जाने वाली है. साल 2021 अक्टूबर में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौर पर जाएगी और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ये दो मैच कराची में खेले जाएगें. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 14 अक्टूबर को और दूसरा टी-20 मैच 15 अक्टूबर को कराची में खेला जाएगा.



2. एशिया का पहला सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

a.    मध्य प्रदेश

b.    तेलंगाना

c.    महाराष्ट्र

d.    कर्नाटक

उत्तर-c. महाराष्ट्र

एशिया का पहला सौर ऊर्जा-सक्षम कपड़ा मिल महाराष्ट्र के परभणी जिले में स्थापित किया गया है. 30 एकड़ भूमि में फैली, जय भवानी महिलाओं की सहकारी कपड़ा मिल एशिया का पहली ऐसी मिल होगी जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर काम करेगी. इस परियोजना की स्थापना की कुल लागत लगभग 100 करोड़ रु है. परभणी महाराष्ट्र का प्रमुख कपास उत्पादक जिला है और जो मिल के परिचालन के साथ-साथ जिले में औद्योगिक क्षेत्र को गति प्रदान करेगा.



3. निम्न में से किस देश को फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 के लिए मेजबानी का अधिकार दिया गया है?

a.    भारत

b.    मेक्सिको

c.    क्रोएशिया

d.    ब्राजील

उत्तर-a. भारत

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने कोविड-19 महामारी के चलते भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को रद्द कर दिया है. भारत को 2022 में इसकी मेजबानी का अधिकार सौंपा गया है. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस खेल के आयोजन को स्थगित करना पड़ा है. इस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के कारण 2021 के लिए स्थगित किया गया. यह फैसला फीफा परिषद के उस ब्यूरो द्वारा लिया गया जिसने मौजूदा कोविड-19 महामारी के वैश्विक फुटबॉल पर पड़ रहे असर का आकलन किया.



4. दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते प्रभाव का अंकुश लगाने के लिए 17 नवंबर को किन दो देशों ने एक ऐतिहासिक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए?

a.    भारत, जापान

b.    जापान, ऑस्ट्रेलिया

c.    ऑस्ट्रेलिया, यूएस

d.    जापान, दक्षिण कोरिया

उत्तर-b. जापान, ऑस्ट्रेलिया

जापान और ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण चीन और इंडो प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव का अंकुश लगाने के लिए 17 नवंबर 2020 को एक ऐतिहासिक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए है. अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेरलिया के क्वाकड गठबंधन के विदेश मंत्रियों के टो‍क्योा में हाल में हुए सम्मेभलन के कुछ ही सप्ताहह बाद यह पारस्परिक समझौता हुआ है. इसमें जापानी और ऑस्ट्रेलियाई  सैनिकों को एक-दूसरे के यहां जाने और प्रशिक्षण पाने की सुगमता होगी और वे संयुक्त अभियान आयोजित कर सकेंगे.


 5. विश्व इकोनॉमिक फोरम (WEF) की ओर से जारी बेहतरीन रोडमैप तैयार करने वाले 36 वैश्विक शहरों की सूची में कितने भारतीय शहरों को भी जगह दी गई है?

a.    सात

b.    आठ

c.    चार

d.    तीन

उत्तर-c. चार

बेहतरीन रोडमैप तैयार करने वाले 36 वैश्विक शहरों की सूची में चार भारतीय शहरों को भी जगह दी गई है. बेंगलुरु, फरीदाबाद, इंदौर और हैदराबाद को विश्वम के उन 36 शहरों में शामिल किया गया है, जिन्हों ने नई तकनीक को सुरक्षित तरीके से अपनाने के लिए एक शानदार रोडमैप तैयार किया है. यह सूची विश्व इकोनॉमिक फोरम (WEF) की ओर से जारी की गई है. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान पैदा हुए हालात में तकनीक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डब्ल्यूईएफ ने 22 देशों और 6 उपमहाद्वीपों के ऐसे 36 शहरों का चयन किया है, जो जी-20 ग्लोबल स्मार्ट सिटीज एलायंस द्वारा विकसित स्मार्ट सिटी के लिए एक नई वैश्विक नीति रोडमैप की अगुआई कर रहे हैं.



6. निम्न किस राज्य की पूर्व राज्यपाल, साहित्यकार और बीजेपी नेता मृदुला सिन्हा का 18 नवंबर 2020 को निधन हो गया?

a.    गोवा

b.    दिल्ली

c.    पंजाब

d.    बिहार

उत्तर-a. गोवा

गोवा की पूर्व राज्यपाल, साहित्यकार और बीजेपी नेता मृदुला सिन्हा का 18 नवंबर 2020 को निधन हो गया. वे 77 साल के थे. वे एक कुशल लेखिका भी थीं, जिन्होंने साहित्य और संस्कृति की दुनिया में व्यापक योगदान दिया था. मृदुला सिन्हा का जन्म 27 नवंबर 1942 को मुजफ्फरपुर में हुआ था. बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली मृदुला सिन्हा 2014 से 2019 तक गोवा की राज्यपाल रहीं थी.



7. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने निम्न में से कितने देशों के आगंतुकों के लिए अस्थाई रूप से वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है?

a.    10 

b.    15

c.    16

d.    12

उत्तर-d. 12

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पाकिस्तान और 11 अन्य देशों के आगंतुकों के लिए नए वीजा जारी करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. इन 12 देशों में भारत नहीं है. पाकिस्तान के अलावा, यूएई सरकार ने तुर्की, ईरान, यमन, सीरिया, इराक, सोमालिया, लीबिया, केन्या, और अफगानिस्तान के अन्य लोगों के लिए यात्रा वीजा जारी करने को निलंबित कर दिया है. यूएई सरकार की तरफ से यह निर्णय पाकिस्तान में बढ़ते कोविड-19 मामलों को लेकर आया है.



8. किस फिल्म अभिनेत्री को हाल ही में भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है?

a.    करीना कपूर

b.    ऋचा चड्डा

c.    अनुष्का शर्मा

d.    सोनम कपूर

उत्तर-b. ऋचा चड्डा

ऋचा चड्ढा को भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवॉर्ड से नवाजा गया है. अभिनेत्री को अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में बेहतर योगदान के लिए दिया गया है. उन्हें सम्मान राज भवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला है. ऋचा चड्ढा का जन्म 28 दिसम्बर 1988 पंजाब के अमृतसर में हुआ था. ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘ओए लक्की! लक्की ओए' से की थी. ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.

Thursday, November 19, 2020

18 Nov 2020 Current Affair Quiz

 Daily Current Affairs Quiz 18 November 2020 for NTPC, IBPS, SSC And All One Day Exams

Daily Current Affairs Quiz 18 November 2020 for NTPC, IBPS, SSC And All One Day Exams
              Daily Current Affairs by istudytest

1.भारतीय रिजर्व बैंक के नवोन्मेषण केंद्र का पहला चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया गया है?

a.    क्रिस गोपालकृष्णन

b.    राहुल सचदेवा

c.    उर्जित पटेल

d.    बिमल जालान

उत्तर-a. क्रिस गोपालकृष्णन

इन्फोसिस के सह-संस्थापक एवं पूर्व सह-चेयरमैन सेनापति (क्रिस) गोपालकृष्णन को भारतीय रिजर्व बैंक के नवोन्मेषण केंद्र का पहला चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. केंद्रीय बैंक ने अगस्त में रिजर्व बैंक नवोन्मेषण केंद्र (आरबीआईएच) की स्थापना करने की घोषणा की थी. केंद्रीय बैंक का उद्देश्य इस केंद्र के जरिये प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर वित्तीय क्षेत्र में नवोन्मेषण को प्रोत्साहन देना और तेजी से नवप्रवर्तन के लिए वातावरण का सृजन करना है.



2.अमेरिका के किस पूर्व राष्ट्रपति ने हाल ही में ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ (A Promised Land) किताब का विमोचन किया?

a.    विलियम क्लिंटन

b.    जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश

c.    बराक ओबामा

d.    जॉर्ज वॉकर बुश

उत्तर-c. बराक ओबामा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब ए प्रॉमिस्ड  लैंड (A Promised Land) में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की है. आपको बता दें कि बराक ओबामा वर्ष 2009 से 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे. उनके पहले कार्यकाल में भारत में डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सत्ता में थी. ए प्रॉमिस्ड लैंड में उन्होंने उन पलों का भी जिक्र किया है जो उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बिताए. उन्होंने इसमें उनकी एक शालीन छवि की भी तारीफ की है.



3.हाल ही में किस राज्य सरकार ने गायों के संरक्षण के लिए गौ कैबिनेट के गठन का फैसला लिया है?

a.    बिहार

b.    मध्य प्रदेश

c.    राजस्थान

d.    झारखंड

उत्तर-b. मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने गायों के संरक्षण के लिए गौ कैबिनेट के गठन का फैसला लिया है. इस कैबिनेट की पहली बैठक 22 नवंबर 2020 को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे राज्य के आगर मालवा में बनाए गए गौ अभ्यारण्य में आयोजित की जाएगी. गौ कैबिनेट में 6 विभागों को शामिल किया है. गायों के संरक्षण को लेकर सभी विभाग सामूहिक रूप से इसका फैसला लेंगे. पशुपालन, वन, पंचायत और ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे. 



4.फीफा ने किस देश में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है?

a.    नेपाल

b.    चीन

c.    रूस

d.    भारत

उत्तर-d. भारत

फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने कोविड-19 महामारी के चलते भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को रद कर दिया है. कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नामेंट को 2021 के लिए स्थगित किया गया था. यह फैसला फीफा परिषद के उस ब्यूरो द्वारा लिया गया जिसने मौजूदा कोविड-19 महामारी के वैश्विक फुटबॉल पर पड़ रहे असर का आकलन किया. भारत अब 2022 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप और कोस्टा रिका 2022 अंडर-20 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा.



5.केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है?

a.    एक साल

b.    दो साल

c.    तीन साल

d.    चार साल

उत्तर-a. एक साल

केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. वे इस साल 18 नवंबर को रिटायर होने वाले थे. संजय कुमार मिश्रा 1984 बैच के आयकर कैडर में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं और उन्हें 19 नवंबर 2018 को ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था. उन्होंने आईपीएस ऑफिसर करनाल सिंह के रिटायर होने के बाद इस पद का कार्यभार संभाला था.



6.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?

a.    पांच करोड़ रुपए

b.    तीन करोड़ रुपए

c.    एक करोड़ रुपए

d.    चार करोड़ रुपए

उत्तर-c. एक करोड़ रुपए

भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक पर भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 का उल्लंघन किए जाने के कारण एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना नियमों को नहीं मानने पर लगता है. इससे ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ता है. उनके लिए बैंकों की सर्विस सामान्य रहती है. पंजाब नेशनल बैंक अप्रैल 2010 से भारत के बैंकिंग नियामक से पूर्व अनुमोदन अथवा बिना प्राधिकरण मंजूरी के ड्रक पीएनबी बैंक लिमिटेड, भूटान के साथ एक द्विपक्षीय एटीएम-शेयरिंग व्यवस्था का संचालन कर रहा है. 



7.पुडुचेरी की पूर्व उप-राज्य्पाल और किस राज्य की पहली महिला सांसद चंद्रावती का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

a.    हरियाणा

b.    गुजरात

c.    बिहार

d.    राजस्थान

उत्तर-a. हरियाणा

पुडुचेरी की पूर्व उप-राज्योपाल और हरियाणा की पहली महिला सांसद चंद्रावती का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. हरियाणा के भिवानी के दलवास गाँव में जन्मी चंद्रावती हरियाणा की पहली महिला सांसद (वर्ष 1977), हरियाणा की पहली महिला मंत्री (वर्ष 1964-66) और हरियाणा की पहली महिला नेता प्रतिपक्ष (वर्ष 1982-85) थीं. चंद्रावती सर्वप्रथम वर्ष 1954 में अविभाजित पंजाब के बधरा से विधायक बनी थीं. 



8.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 आसियान प्रतिक्रिया कोष में कितने मिलियन अमरीकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है?

a.    चार मिलियन अमरीकी डॉलर

b.    तीन मिलियन अमरीकी डॉलर

c.    एक मिलियन अमरीकी डॉलर

d.    सात मिलियन अमरीकी डॉलर

उत्तर-c. एक मिलियन अमरीकी डॉलर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 आसियान प्रतिक्रिया कोष में एक मिलियन अमरीकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है. इस फंड की घोषणा 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी जिसे हाल ही में वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया था. भारत ने आसियान कनेक्टिविटी का समर्थन करने के लिए एक बिलियन डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट के अपने पहले के प्रस्ताव की भी पुष्टि की.

Wednesday, November 18, 2020

17 Nov 2020 Current Affair Quiz by istudytest

 Daily Current Affairs Quiz 17 November 2020 for NTPC, IBPS, SSC And All One Day Exams

Daily Current Affairs Quiz 17 November 2020 for NTPC, IBPS, SSC And All One Day Exams
Daily Current Affairs by istudytest



1.चुनाव आयोग ने हाल ही में किस अभिनेता को पंजाब का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है?

a.    सोनू सूद

b.    शेखर कपूर

c.    अक्षय कुमार

d.    सलमान खान

उत्तर-a. सोनू सूद

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने ऐक्टसर सोनू सूद को पंजाब स्टे0ट आइकन के रूप में अपॉइंट किया है. सोनू सूद पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले हैं. सोनू सूद को बतौर एक्टर पूरे देश में पहले से ही लोग जानते हैं. उन्होंने हिंदी, पंजाबी और दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम किया है. लेकिन उनकी एक अलग पहचान उस वक्त बनी, जब उन्होंने और उनकी टीम ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में बढ़-चढ़कर मदद की.



2.हाल ही में किस मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड सातवीं बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है?

a.    चिराग पासवान

b.    नीतीश कुमार

c.    तेजस्वी यादव

d.    सुशील मोदी

उत्तर-b. नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने 16 नवंबर 2020 को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार समेत 15 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार ने 16 नवंबर 2020 को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नीतीश कुमार सबसे पहले 03 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि, बहुमत नहीं होने के कारण मात्र सात दिन बाद ही उनकी सरकार गिर गई थी. 



3.स्पेसएक्स ने नासा के लिए पहली पूर्ण व्यावसायिक उड़ान से कितने अंतरिक्ष यात्रयों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेज दिया है?

a.    सात

b.    दस

c.    चार

d.    पांच

उत्तर-c. चार

अमेरिकी ऐरोनॉटिक्स कंपनी स्पेस एक्स के रॉकेट से चार अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हो गए हैं. नासा के लिए स्पेस एक्स ने रूस पर निर्भरता खत्म कर दी है. स्पेसएक्स एक निजी कंपनी है और इसके संस्थापक इलॉन मस्क हैं. नासा का वास्तविक उद्देश्य  एलन मस्क की कंपनी की मदद से ब्रह्मांड में मौजूद अन्य ग्रहों पर बस्तियां बसाने के लिए काम करना है.



4.हाल ही में किस खिलाड़ी ने मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2020 का खिताब जीत लिया है?

a.    टाइगर वुड्स 

b.    विजय सिंह

c.    फिल मिकलसन

d.    डस्टिन जॉनसन

उत्तर-d. डस्टिन जॉनसन

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी डस्टिन जॉनसन ने अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. जॉनसन का कुल स्कोर 20 अंडर 268 रहा, उन्होंने साल 1997 में टाइगर वुड्स के बनाए रिकॉर्ड को दो शॉट से तोड़ा. जॉर्डन स्पीथ ने भी साल 2015 में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी. डस्टिन जॉनसन ने पांच शॉट से जीत दर्ज की जो 1997 में वुड्स की रिकॉर्ड 12 शॉट से जीत के बाद सबसे बड़ी जीत है.



5.ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक पर अनजाने में डोपिंग का दोषी पाए जाने के कारण कितने साल के प्रतिबन्ध लगा दिया गया है?

a.    चार साल

b.    पांच साल

c.    दो साल

d.    तीन साल

उत्तर-c. दो साल

ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक को अनजाने में डोपिंग का दोषी करार दिये जाने के बाद दो साल के प्रतिबंध की सजा दी गयी जो तोक्यो ओलंपिक के शुरू होने से पहले खत्म हो जाएगी. शायना को 2019 विश्व चैंपियनशिप से पहले एनाबॉलिक (स्टेरॉयड) पदार्थ के लिए इस्तेमाल का दोषी पाया गया था. इस फैसले के बाद 22 साल की यह तैराक 11 जुलाई 2021 तक किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती है. 



6.अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students' Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a.    17 नवंबर

b.    10 जनवरी

c.    12 मार्च

d.    20 जून

उत्तर-a. 17 नवंबर

हर साल 17 नवंबर को दुनिया भर के छात्र अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस मनाते हैं. हजारों छात्र कार्यक्रमों में पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हैं. अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस का इतिहास 28 अक्टूबर 1939 की घटना से जुड़ा है. दुनिया भर की कई यूनिवर्सिटी सांस्कृतिक बहुलता और विविधता के प्रदर्शन के लिए इस मौके का इस्तेमाल करती हैं. कुछ यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए खास गतिविधियों का आयोजन करती हैं. यूनिवर्सिटियों के अलावा कई छात्र संगठन भी अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.



7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र रखने वाले सभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है?

a.    झारखंड

b.    छत्तीसगढ़

c.    बिहार

d.    पंजाब

उत्तर-b. छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बाद फिर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कार्यरत शासकीय सेवकों को सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र रखने वाले ऐसे शासकीय सेवकों को जिन्हें न्यायालय से स्थगन आदेश नहीं मिला है, उन्हें सेवा से तत्काल बर्खास्त किया जाये. मुख्यमंत्री ने कहा है, स्थगन आदेश वाले मामलों में महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ के माध्यम से शीघ्र सुनवाई करने के लिये उच्च न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा.



8.सिक्किम के चौथे मुख्यमंत्री निम्न में से कौन थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया?

a.    काजी लेन्डुप दोरजी

b.    नर बहादुर भंडारी

c.    संचमान लिम्बू

d.    पवन कुमार चामलिंग

उत्तर-c. संचमान लिम्बू

सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री, संचमन लिम्बू जो कि सिक्किम के चौथे मुख्यमंत्री थे. उनका लंबी बीमारी के बाद 73 साल की आयु में निधन हो गया. वे 17 जून 1994 से 12 दिसंबर 1994 के दौरान सिक्किम के मुख्यमंत्री थे. उनके कार्यकाल के दौरान, सिक्किम में अन्य पिछड़ा वर्ग का केंद्रीय अधिनियम लागू किया गया था. सिक्किम की राजधानी गंगटोक है. सिक्किम की जनसंख्या भारत के राज्यों में न्यूनतम तथा क्षेत्रफल गोआ के पश्चात न्यूनतम है.

Tuesday, November 17, 2020

16 Nov 2020 Current Affair Quiz

 Daily Current Affairs Quiz 16 November 2020 for NTPC RAILWAY, SSC, IBPS And All One Day Exams...

Daily Current Affairs Quiz 16 November 2020 for NTPC RAILWAY, SSC, IBPS And All One Day Exams...
Daily Current Affair by istudytest


1.विश्व मधुमेह दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a.    10 जनवरी

b.    14 नवंबर

c.    12 मार्च

d.    20 अप्रैल

उत्तर-b. 14 नवंबर

प्रतिवर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य मधुमेह के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है. विश्व मधुमेह दिवस 2020 का विषय "The Nurse and Diabetes" है. पहला विश्व मधुमेह दिवस वर्ष 1991 में मनाया गया था. मधुमेह शरीर में अग्नाशय द्वारा इंसुलिन का स्त्राव कम हो जाने के कारण होती है.



2. हाल ही में किस फार्मूला वन ड्राइवर ने टर्किश ग्रां प्री खिताब को जीतकर अपना सातवां विश्व चैम्पियनशिप ख़िताब जीत लिया है?

a.    लुईस हैमिल्टन

b.    सेबेस्टियन वीटल

c.    माइकल शूमाकर

d.    नारायण कार्तिकेयन

उत्तर-a. लुईस हैमिल्टन

ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 चालक मर्सिडीज टीम के लुईस हैमिल्टन ने टर्किश ग्रां प्री खिताब अपने नाम कर लिया है. हैमिल्टन का यह सातवां विश्व चैंपियनशिप खिताब है और उन्होंने इसके साथ ही जर्मनी के दिग्गज माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा बार विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. हेमिल्टन की इस सीजन की यह 10वीं जीत है.



3. हाल ही में बांग्ला फिल्म के किस प्रसिद्ध अभिनेता का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

a.    साधु महर

b.    सौमित्र चटर्जी

c.    छबि बिस्वास

d.    मिथुन चक्रवर्ती

उत्तर-b. सौमित्र चटर्जी

मशहूर बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी का 15 नवंबर 2020 को निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे 85 साल के थे. पिछले कई महीनों से उनके स्वास्थ्य खराब चल रहा था. सौमित्र चटर्जी का जन्म 19 जनवरी 1935 को पश्चिम बंगाल में नादिया ज़िले के कृष्णानगर में हुआ था. उनकी प्राथमिक शिक्षा कृष्णानगर में ही हुई थी. स्कूल में पढ़ने की उम्र से ही सौमित्र ने एक्टिंग शुरू कर दी थी. सौमित्र चटर्जी ने 200 से अधिक फ़िल्मों में काम किया. उन्होंने जाने-माने निर्देशक सत्यजीत रे की फ़िल्म 'अपूर संसार' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.



4. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने विदेशी पेशेवरों के लिए गोल्डन वीजा को जारी करने की घोषणा है जिसकी अवधि कितने वर्ष होगी?

a.    15 वर्ष

b.    20 वर्ष

c.    10 वर्ष

d.    16 वर्ष

उत्तर-c. 10 वर्ष

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा कि उसने और अधिक पेशेवरों को 10 साल का गोल्डन वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है. इसमें पीएचडी डिग्रीधारक, चिकित्सक, इंजीनियर और विश्वविद्यालयों के कुछ खास स्नातक शामिल हैं. यूएई प्रतिभाशाली लोगों को खाड़ी देश में बसाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी मदद पाने के लिए गोल्डन वीजा जारी करती है. गोल्डन वीजा विशेष डिग्रीधारकों को भी दिया जाएगा, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता और महामारी विज्ञान जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं.



5. राष्ट्रीय प्रेस दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a.    10 मार्च

b.    12 अप्रैल

c.    15 मई

d.    16 नवंबर

उत्तर-d. 16 नवंबर

राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को मनाया जाता है. यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है. भारत में प्रेस को 'वाचडॉग' एवं प्रेस परिषद इंडिया को 'मोरल वाचडॉग' कहा गया है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वयं को फिर से समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है. प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी.



6. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की कितनी कंपनियों में अमेरिकी निवेश को प्रतिबंधित करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है?

a.    50 

b.    40

c.    31

d.    11

उत्तर-c. 31

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की 31 कंपनियों में अमेरिकी निवेश को प्रतिबंधित करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है. अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि इन कंपनियों का स्वामित्व या नियंत्रण चीनी सेना के पास है. इस आदेश के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की कंपनियों में किसी भी रूप में निवेश करने वाली प्रतिभूतियों की खरीद पर प्रतिबंध लगाया गया है.



7. हाल ही में किस संस्था ने भारत में एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?

a.    डब्ल्यूएचओ

b.    यूएन

c.    एनआईएच

d.    डब्ल्यूटीओ

उत्तर-a. डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जिस तरह वैश्विक औषधि निर्माता देश के रूप में उभरा है उसमें डब्ल्यूएचओ के इस वेलनेस केंद्र से उसकी साख और मजबूत होगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद (आइटीआरए) और जयपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (NIA) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. ये संस्थान देश के सबसे अहम आयुर्वेद संस्थानों का स्वरूप लेंगे.



8. हाल ही में किस देश ने भारत से 50 मीट्रिक टन खाद्य सहायता प्राप्त की?

a.    सोमालिया

b.    तंजानिया

c.    जिबूती

d.    नेपाल

उत्तर-c. जिबूती

भारत ने प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मित्र देशों को सहायता के अंतर्गत जिबूती की जनता को 50 मीट्रिक टन खाद्य सहायता उपलब्धक कराई है. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि यह कदम सागर-दो यानी क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और वृद्धि का एक हिस्साह है. इसके जरिए भारत सरकार इस क्षेत्र में मित्र देशों को 270 मीट्रिक टन की मानवीय सहायता उपलब्ध् करा रही है. जिबूती पूर्वी अफ्रीका में बसा एक देश है, जिसकी सीमाएं उत्तर में इरीट्रिया से, पश्चिम और दक्षिण में इथियोपिया से और दक्षिण पूर्व में सोमालिया से मिलती है.

Friday, November 13, 2020

12 November 2020 Current Affair Quiz

Daily Current Affairs Quiz 12 November 2020 for NTPC SSC IBPS And All One Day Exams


Daily Current Affairs Quiz 12 November 2020 for NTPC SSC IBPS And All One Day Exams
Daily Current Affairs Quiz by istudytest


1. किस राज्य सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ‘रेड लाइट आन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है?

a. दिल्ली

b. बिहार

c. पंजाब

d. राजस्थान

 उत्तर-a. दिल्ली

दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ‘रेड लाइट आन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 अक्टूबर को इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि यदि शहर में 10 लाख वाहन भी इस अभियान में शामिल हो जाते हैं तो एक वर्ष में पीएम-10 का स्तर 1.5 टन और पीएम-2.5 का 0.4 टन कम हो जाएगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेड लाइट पर खड़े वाहनों को बंद कर 15 से 20 प्रतिशत प्रदूषण को कम करना है.



2. हाल ही में किस देश के प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

a. क़तर

b. बहरीन

c. ओमान

d. कुवैत

 उत्तर-b. बहरीन

बहरीन के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 11 नवंबर 2020 को निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. 24 नवंबर 1935 को जन्मेत शेख खलीफा बहरीन के शाही परिवार से थे. उन्होंने साल 1970 के बाद से बहरीन के प्रधानमंत्री के तौर पर देश को संभाला और सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का खिताब हासिल किया है. 15 अगस्त 1971 को बहरीन की स्वतंत्रता से एक साल पहले शेख खलीफा ने पदभार ग्रहण किया था. वे दुनिया में किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहे.



3.भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ़ स्टाफ नामित किया गया है?

a. अनमोल त्यागी

b. राहुल सचदेवा

c. काश पटेल

d. मनोज पाठक

 उत्तर-c. काश पटेल

अमेरिका के चीफ ऑफ स्टाफ के लिए केश पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा गया है. उनके नाम की सिफारिश कार्यवाहक अमेरिकी रक्षा सचिव क्रिस मिलर ने की. पटेल चीफ ऑफ स्टाफ के पद से इस्तीफा देनेवाले जीन स्टीवर्ट की जगह लेंगे. काश पटेल वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले रक्षा सचिव मार्क एस्पर को बर्खास्त कर दिया था. कश्यप प्रमोद पटेल का लोकप्रिय नाम केश पटेल है. उन्होंने आतंकरोधी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई संवेदनशील पदों पर काम किया है.



4.विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 मार्च

b. 12 अप्रैल

c. 15 अगस्त

d. 12 नवंबर

 उत्तर-d. 12 नवंबर

प्रतिवर्ष 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है. निमोनिया के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 'विश्व निमोनिया दिवस' मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा 12 नवंबर 2009 को की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य विश्वभर में लोगों के बीच निमोनिया के प्रति जागरूकता फैलाना था. सर्दी के मौसम में बढ़ती ठंड से निमोनिया होने का खतरा बढ़ जाता है. निमोनिया की बीमारी कई बच्चों के लिए जानलेवा साबित होती है. इसके लक्षणों को तुरंत पहचान कर इलाज कराना जरूरी होता है.



5. भारत के किस प्रसिद्ध लेखक को हाल ही में टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

a. रस्किन बॉन्ड

b. अमिताव घोष

c. अरविंद अडिग

d. अरुंधित रॉय

 उत्तर-a. रस्किन बॉन्ड

भारत के प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड को टाटा लिटरेचर लाइव! लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है. उनके पास बच्चों और वयस्कों के लिए अलग-अलग शैलियों में लिखी गई लगभग 100 पुस्तकों के करीब का अनुभव है. बॉन्ड लेखन ने पाठकों की दोनों श्रेणियों को आजीवन प्यार और प्रशंसा में बदल दिया है. भारत में बच्चों के साहित्य के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें भारतीय बाल शिक्षा परिषद द्वारा सम्मानित किया गया है. इसके अलावा उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.



6. हाल ही में किस देश ने दुनिया के पहले 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है?

a. नेपाल

b. चीन

c. रूस

d. भारत

 उत्तर-b. चीन

चीन ने दुनिया के पहले 6G उपग्रह को लॉन्च किया है. चीन के शांक्सी प्रांत ताइयूआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से 12 अन्य उपग्रहों के साथ कक्षा में प्रवेश किया है. इस उपग्रह के सफलता पूर्वक लॉन्च होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 5G की तुलना में कई गुना अधिक तेजी से डेटा-ट्रांसमिशन प्राप्त करने के लिए उच्च आवृत्ति वालें तरंगों का उपयोग शामिल है. यह उपग्रह में प्रोद्योगिकी भी है जो फसल आपदा निगरनी और जंगल की आग की रोकथाम के लिए खासा उपयोगी साबित होगा.



7. भारत और मालदीव के बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की मालदीव यात्रा के दौरान कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?

a. सात

b. आठ

c. चार

d. तीन

 उत्तर-c. चार

भारत और मालदीव के बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की मालदीव यात्रा के दौरान चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. ये समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में मदद करेंगे. मालदीव पर्यटन उद्योग COVID-19 से बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इस वजह से भारत ने सितंबर 2020 में मालदीव को 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान किया है. भारतीय विदेश सचिव ने मालदीव की "इंडिया फर्स्ट" नीति की सराहना की और यह भी कहा कि यह भारत की "नेबरहुड फर्स्ट" पॉलिसी जैसी है.



8. आर्मेनिया, अज़रबैजान और किस देश ने विवादित क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख (Nagorno-Karabakh) में चल रहे सैन्य संघर्ष को समाप्त करने हेतु एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

a. चीन

b. जापान

c. पाकिस्तान

d. रूस

 उत्तर-d. रूस

आर्मेनिया, अज़रबैजान और रूस ने विवादित क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख (Nagorno-Karabakh) में चल रहे सैन्य संघर्ष को समाप्त करने के लिये एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. वर्ष 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद शुरू हुए इस विवाद के कारण अब तक हज़ारों लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी है और इसके कारण बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं, इसी कारण इस विवाद को बीते कुछ वर्षों का सबसे गंभीर विवाद माना जाता है. शांति समझौते के मुताबिक दोनों देश सीमा पर अपनी यथास्थिति बनाए रखेंगे यानी वे उस क्षेत्र से आगे नहीं बढ़ेंगे, जहाँ उनकी सेनाएँ अभी मौजूद हैं.