ssc cgl previous paper pdf download,railway ntpc previous paper,science pdf,history pdf,current affairs,gk notes,vyapam previous papers pdf,free download pdf,mpsi notes,mp constable previous paper pdf,daily current affairs,geography ,constitution,world history

Thursday, March 26, 2020

Reasoning important mcq for ssc and ibps

    
SET 1




रजनीश अपने घर से निकलकर 100 मी पूर्व की ओर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 35 मी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाता है, अब किस दिशा की ओर जा रहा है ? •
(A) दक्षिण •
(B) पूर्व •
(C) उत्तर •
(D) पश्चिम

ANS B


वर्ष 1996 में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था, वर्ष 2000 में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया ? •

(A) बृहस्पतिवार •

(B) मंगलवार •

(C) बुधवार •

(D) शुक्रवार

ANS B


मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है, फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है, बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है ? •
(A) उत्तर •
(B) दक्षिण •
(C) पश्चिम •
(D) पूर्वz

ANS B



 सोनिया अपने घर से चली और 4 किमी पूर्व की ओर गई। तब वह बाएँ घूमी और 4 किमी चली, फिर वह दाएँ घूमी और 4 किमी चली, वह प्रस्थान स्थल से कितनी दूरी पर है ? •
(A) 10 किमी •
(B) 14 किमी •
(C) 8 किमी •
(D) 5 किमी

ANS A


 सोनू की आयु रिचा की आयु से अधिक है परन्तु अनु से कम है, सौरभ की आयु सोनू से अधिक है परन्तु राम से कम है, तो इन सबमें सबसे छोटा कौन है ? •
(A) रिचा •
(B) सोनू •
(C) अनु •
(D) सौरभ

ANS A


 एक परीक्षा में A, B, C तथा D को अलग-अलग अंक प्राप्त हुए, B ने C और D से अधिक अंक प्राप्त किए, A से कम अंक किसी ने भी नहीं प्राप्त किए, इनमें से किसने अधिकतम अंक प्राप्त किए ? •
(A) A •
(B) B •
(C) D •
(D) C या D

ANS B


K, B से ज्यादा सुंदर है, B, Y के समान सुंदर नहीं है, J, B या Y के समान सुंदर नहीं है तदनुसार, सुंदरता कि कोटि में सबसे निचले स्तर पर कौन है ? •
(A) Y •
(B) J •
(C) K •
(D) B

ANS B


गरिमा का परिचय देते हुए राकेश ने कहा कि उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र है, आप बताइए कि राकेश गरिमा से किस प्रकार संबंधित है ? •
(A) भाई •
(B) मामा •
(C) चाचा •
(D) पिता

ANS D


 एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना आरम्भ किया, कुछ देर चलकर वह अपने बाईं ओर मुड़ी और दोबारा अपने बाईं ओर मुड़ी, कुछ दूर चलकर बह बाईं और मुड़ी, वह सब किस दिशा में मुहँ किए हुए है ? •
(A) पश्चिम •
(B) दक्षिण •
(C) उत्तर •
(D) पूर्व

ANS B



एक कार रैली में विजय, विपिन से पीछे परन्तु सुकुमार से आगे है। विपिन रवि से पीछे है परन्तु विजय से आगे है, नारायण बीच में हैं। इन सबमें सबसे आगे कौन है ? •
(A) विजय •
(B) सुकुमार •
(C) विपिन •
(D) रवि

ANS B


लड़कियों की एक पंक्ति में वीणा आरम्भ से 12वीं है और अंत से 19वीं। लड़कियों की एक अन्य पंक्ति में सुनीता आरम्भ से 14वीं है और अंत से 20वीं। दोनों पक्तियों में कुल मिलाकर कितनी लड़कियाँ हैं ? •
(A) 72 •
(B) 65 •
(C) 63 •
(D) 61

ANS C


35 बच्चों की कक्षा में गोविन्द का ऊपर से छठा स्थान है, कृष्ण गोविन्द से 7 स्थान नीचे है। कृष्ण का नीचे से कौन-सा स्थान है ? •
(A) 19 •
(B) 20 •
(C) 22 •
(D) 23

ANS D

 एक जन्मदिन पार्टी में, 5 मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। M बाई और है O के और दाई और है P के S बैठा है दाई और T के किन्तु बाई और P के बीच में कौन बैठा है ? •
(A) M •
(B) P •
(C) O •
(D) S
ANS B


 यदि पुस्तक को घड़ी कहें, घड़ी को बैग, बैग को शब्दकोश और शब्दकोश को खिड़की कहें तो पुस्तकें ले जाने के लिए किसे प्रयुक्त करेंगे ? •
(A) बैग •
(B) पुस्तक •
(C) घड़ी •
(D) शब्दकोश

ANS D


 एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ? •
(A) शनिवार •
(B) रविवार •
(C) मंगलवार •
(D) बृहस्पतिवार

ANS C


 वर्ष के 5 मार्च पर जो दिन होगा वही दिन उसी वर्ष की निम्न में से किस तिथि पर पड़ेगा ? •
(A) 5 अगस्त •
(B) 5 दिसम्बर •
(C) 5 नवम्बर •
(D) 5 अक्टूबर

ANS C


यदि 5 जुलाई, 1996 को बुधवार है, तो इसी तिथि को वर्ष 1980 में कौन-सा दिन था ? •
(A) बृहस्पतिवार •
(B) मंगलवार •
(C) रविवार •
(D) शुक्रवार

ANS A


 A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A, B से छोटी है मगर E से लम्बी है । C सबसे लम्बी है । D, B से बहुत छोटी है और A से कुछ लम्बी है, तो सबसे छोटी नदी कौन-सी है ? •
(A) A •
(B) B •
(C) D •
(D) E

ANS D


सीमा का छोटा भाई सोहन, सीता से आयु में बड़ा है । श्वेता, दीप्ति से छोटी है किन्तु सीमा से बड़ी है । आयु में सबसे बड़ी कौन है ? •
(A) सीमा •
(B) दीप्ति •
(C) सीता •
(D) श्वेता

ANS B


एक आदमी ने एक महिला से कहा, आपके भाई का एकमात्र पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है, वह महिला उस आदमी की पत्नी से किस प्रकार सम्बन्धित है ? •
(A) बुआ •
(B) दादी •
(C) माता •
(D) बहन

ANS A



यदि 27 मार्च, 1995 को सोमवार था, तो 1 नवम्बर, 1994 को कौन-सा दिन था ? •
(A) मंगलवार •
(B) शुक्रवार •
(C) गुरुवार •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS A


निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ? •
(A) मील •
(B) लीटर •
(C) गज •
(D) सेंटीमीटर

ANS B


यदि माह का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में उस माह के इक्कीसवें से आगे पांचवां दिन कौन-सा होगा ? •
(A) मंगलवार •
(B) शुक्रवार •
(C) गुरुवार •
(D) बुधवार

ANS D


यदि आने वाले कल के दो दिन बाद शुक्रवार है, तो बीते हुए कल के दो दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था ? •
(A) शनिवार •
(B) गुरुवार •
(C) सोमवार •
(D) रविवार

ANS A


छत्ता : मधुमखी : : ऊंचा नीड़ : ? •
(A) तोता •
(B) कबूतर •
(C) गरूर •
(D) चिड़िया

ANS C


निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ? •
(A) रोगाणु •
(B) सूक्ष्मदर्शी •
(C) माइक्रोफोन •
(D) सूक्ष्मफिल्म

ANS A


 निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ? •
(A) ध्रुवतारा •
(B) फीनिक्स •
(C) क्रक्स •
(D) नाइकी

ANS D


निम्नलिखित पांच में चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है, वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ? •
(A) गुलाब •
(B) कमल •
(C) चमेली •
(D) गेंदा

ANS B


 अक्षरों ACER में से हरेक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं ? •
(A) 1 •
(B) 2 •
(C) 3 •
(D) 3 से अधिक

ANS C


 यदि 15 सितंबर 2000 शुक्रवार है, तो 15 सितंबर 2001 को कौन-सा दिन होगा ? •
(A) रविवार •
(B) बृहस्पतिवार •
(C) शनिवार •
(D) शुक्रवार

ANS C


यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ? •
(A) बृहस्पतिवार •
(B) शुक्रवार •
(C) मंगलवार •
(D) बुधवार
ANS  B

किसी वृद्ध व्यक्ति का पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है । बताइए मेरी माँ की इकलौती पुत्री के इकलौते पुत्र का सम्बन्ध उस वृद्ध से क्या है ? •
(A) नाती •
(B) चाचा •
(C) भतीजी •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS A


एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, " वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है ।" वह महिला साइमन से किस प्रकार सम्बन्धित है ? •
(A) माता •
(B) फुफेरी बहन •
(C) बहन •
(D) बुआ

ANS B


आशावादी : प्रसन्न : : निराशावादी : ? •
(A) स्वार्थी •
(B) निकृष्ट •
(C) उदास •
(D) नगण्य

ANS C


 निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ? •
(A) महासागर •
(B) कुआँ •
(C) टैंक •
(D) झील

ANS C


निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ? •
(A) पत्र •
(B) स्पीड पोस्ट •
(C) एस एम एस •
(D) मनी ऑर्डर

ANS C


मोची : चमड़ा : : दर्जी : ? •
(A) बजाज •
(B) कमीज •
(C) धागा •
(D) कपड़ा

ANS D


 जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ? •
(A) बछेड़ा •
(B) पिल्ला •
(C) छौना •
(D) मेमना

ANS D


पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की वर्तमान आयु की चार गुनी है, यदि पाँच वर्ष पहले पिता की आयु पुत्र की आयु की सात गुनी थी, तो पिता की वर्तमान आयु क्या है ? •
(A) 31 वर्ष •
(B) 30 वर्ष •
(C) 40 वर्ष •
(D) 50 वर्ष

ANS C


यदि विगत परसों से एक पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ? •
(A) मंगलवार •
(B) शुक्रवार •
(C) बृहस्पतिवार •
(D) बुधवार

ANS B


एक व्यक्ति अपने कार्यालय के लिए उत्तर दिशा की ओर चलता है, वह बाईं ओर घुमा और फिर दाईं ओर घुमा ओर फिर दाईं ओर घुमा, वह किस दिशा की ओर मुँह करके चल रहा है ? •
(A) उत्तर •
(B) पूर्व •
(C) पश्चिम •
(D) दक्षिण

ANS B


 एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला, वह दाएँ मुदा, फिर दाएँ मुड़ा और अंत में बाईं ओर मुड़ा, अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ? •
(A) उत्तर •
(B) पूर्व •
(C) दक्षिण •
(D) पश्चिम

ANS A


विजेत 5 किमी दक्षिण की ओर जाता है, फिर दाईं ओर घूमकर 3 किमी चलता है, वह फिर दाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है, वह फिर बाई और मुड़कर 5 किमी जाता है, वह प्रारम्भिक स्थान से अब कितनी दूरी पर है ? •
(A) 3 किमी •
(B) 5 किमी •
(C) 8 किमी •
(D) 6 किमी

ANS C


यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाए, उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो पश्चिम क्या होगा ? •
(A) दक्षिण-पश्चिम •
(B) उत्तर-पश्चिम •
(C) उत्तर-पूर्व •
(D) दक्षिण-पूर्व

ANS D


राम मनु की अपेक्षा अधिक लम्बा है परन्तु उतना नहीं जितना रवि है। अनु दिलीप की अपेक्षा अधिक लम्बा परन्तु मनु की अपेक्षा छोटा है, सबसे अधिक लम्बा कौन है ? •
(A) राम •
(B) मनु •
(C) रवि •
(D) अनु
ANS  C



राकेश, नितिन से लम्बा है, किन्तु भरत जितना लम्बा नहीं है, लोकेश, राकेश से छोटा है, किन्तु गौरव से लम्बा है, इनमें सबसे लम्बा कौन है ? •
(A) नितिन •
(B) राकेश •
(C) भरत •
(D) गौरव

ANS C

A की माँ B की बहन है और C की बेटी है, D बेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ? •
(A) बहन •
(B) नाना या नानी •
(C) माँ •
(D) पिता

ANS B


पाँच लड़कों ने एक दौड़ में हिस्सा लिया। राज ने मोहित से पहले लेकिन गौरव के बाद दौड़ को पूरा किया। आशीष ने संचित से पहले लेकिन मोहित के बाद दौड़ को पूरा किया। दौड़ किसने जीती ? •
(A) गौरव •
(B) आशीष •
(C) मोहित •
(D) राज

ANS A


यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवे, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा ? •
(A) T •
(B) E •
(C) M •
(D) A

ANS C


 गत कल से अगले दिन से पहले पहला दिन शनिवार से तीन दिन बाद है, आज कौन-सा दिन है ? •
(A) रविवार •
(B) मंगलवार •
(C) शुक्रवार •
(D) बुधवार

ANS D

0 Comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.