This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

ssc cgl previous paper pdf download,railway ntpc previous paper,science pdf,history pdf,current affairs,gk notes,vyapam previous papers pdf,free download pdf,mpsi notes,mp constable previous paper pdf,daily current affairs,geography ,constitution,world history

Monday, March 9, 2020

फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2020 रिपोर्ट में भारत को 83वां स्थान

फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2020 रिपोर्ट में भारत को 83वां स्थान
एक अमेरिकी संस्था ‘फ्रीडम हाउस’ द्वारा हाल ही में ‘फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2020’ नामक एक रिपोर्ट जारी की गई । रिपोर्ट के तहत 195 देशों में वर्ष 2019 के दौरान स्वतंत्रता की स्थिति का मूल्यांकन किया गया है । इस रिपोर्ट में भारत की स्थिति अच्छी नहीं बताई गई है ।
रिपोर्ट तैयार करने के लिए दो संकेतकों का प्रयोग किया गया है जिनमें राजनीतिक अधिकार (0–40 अंक) और नागरिक स्वतंत्रता (0–60 अंक) शामिल किये गये हैं । इस रिपोर्ट में फिनलैंड, नॉर्वे और स्वीडन को 100 में से 100 अंक मिले हैं जबकि भारत को 83वां स्थान दिया गया है ।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2019 में भारत की हिंदू राष्ट्रवादी सरकार द्वारा कश्मीर में लागू किये गये विभिन्न निर्णयों से महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन किया गया है ।
freedom in the world report


फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2020 रिपोर्ट में भारत
इस रिपोर्ट में भारत में सरकार द्वारा कश्मीर में लगाये गये विभिन्न प्रतिबंधों का हवाला दिया गया है । इस रिपोर्ट में भारत को तिमोर-लेस्ते और सेनेगल के साथ 83वें स्थान पर रखा गया है । ‘स्वतंत्र’ वर्ग के रूप में वर्गीकृत देशों में केवल ट्यूनीशिया को भारत से कम स्कोर प्राप्त हुआ है । भारत का स्थान इस वर्ष विश्व के 25 सबसे बड़े लोकतंत्रों के स्कोर में सबसे कम है । इस वर्ष भारत का स्कोर चार अंक गिरकर 71 हो गया है । भारत ने राजनीतिक अधिकार श्रेणी में 40 में से 34 अंक प्राप्त किये हैं, लेकिन नागरिक स्वतंत्रता श्रेणी में इसे 60 में से केवल 37 अंक प्राप्त हुए हैं । इस रिपोर्ट के पिछले संस्करण में भारत को 75 अंक प्राप्त हुए थे ।

भारत की कमज़ोर स्थिति के कारण
फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2020 रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा कश्मीर में शटडाउन किया गया है. साथ ही साथ नागरिक रजिस्टर और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के अलावा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के चलते भारत की स्थिति कमज़ोर हुई है । भारत में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और सरकार के रुख के कारण भारत के धर्मनिरपेक्ष और समावेशी स्वरूप पर खतरा उत्पन्न हो गया है । इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान सरकार ने देश की बहुलता और व्यक्तिगत अधिकारों के लिये अपनी प्रतिबद्धता से खुद को दूर कर लिया है, जिसके बिना लोकतंत्र लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकता है । रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को लंबे समय से चीन के लोकतांत्रिक प्रतिरोधी के रूप में देखा जाता रहा है और इसलिये इस क्षेत्र में भारत संयुक्त राज्य अमेरिका का एक महत्त्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है । अब यह दृष्टिकोण बदल रहा है और चीन के समान भारत को भी लोकतांत्रिक मुद्दों पर आलोचना झेलनी पड़ रही है ।

Saturday, March 7, 2020

वर्ल्ड मैराथन चैलेंज में आदित्य ने 7 दिन में 7 महाद्वीप में दौड़ पूरी की, ऐसा करने वाले पहले भारतीय ।

वर्ल्ड मैराथन चैलेंज में आदित्य ने 7 दिन में 7 महाद्वीप में दौड़ पूरी की, ऐसा करने वाले पहले भारतीय ।


अहमदाबाद: आदित्य राज वर्ल्ड मैराथन चैलेंज पूरा करने वाले पहले भारतीय बने । उन्होंने 7 दिन में 7 महाद्वीप में 7 मैराथन दौड़ीं । गुड़गांव के आदित्य ने चैलेंज की शुरुआत केपटाउन द. अफ्रीका से की । उन्होंने आखिरी मैराथन मियामी अमेरिका में खत्म की ।चैलेंज के दौरान उन्होंने अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप और साउथ अमेरिका में मैराथन दौड़ीं ।

मैराथन में 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 27 पुरुष और 15 महिलाएं थीं । मैराथन खत्म करने के लिए 168 घंटे का समय मिलता है । आदित्य ने 164 घंटे में मैराथन खत्म कर लीं । मैराथन में हिस्सा लेने के लिए करीब 32 लाख रुपए एंट्री फीस देनी होती है ।

माइनस 30 से लेकर 36 डिग्री तक के तापमान में दौड़े ।

आदित्य ने बताया ये चैलेंज हर साल होती है और इसमें दुनिया के सारे बड़े एथलीट हिस्सा लेते हैं । यह 7 दिन या 168 घंटे में पूरी करना होता है । मैंने 164 घंटे में पूरी की. इसके लिए 7 दिन में पूरी दुनिया में सफर करना पड़ता है, जो बहुत थकाऊ होता है. मैं पहला भारतीय हूं, जिसमें इस चैलेंज में हिस्सा लेकर इसे पूरा किया है. हमने अपने सफर की शुरुआत केपटाउन से की. वहां खत्म करने के बाद अंटार्कटिका पहुंचे. मौसम बहुत खराब था. हमें मैराथन पूरी करने के लिए बहुत थोड़ा समय मिला था ।
हमने रात 12 बजे ही मैराथन दौड़ना शुरू कर दिया. सुबह 7 बजे तक सभी की मैराथन खत्म हो गई थी । हमें सभी की दौड़ खत्म करने का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि सभी साथ में दूसरी जगह जाते हैं । अंटार्कटिका में माइनस 30 डिग्री तापमान था । हवा भी 50-60 किमी/ घंटे की स्पीड से चल रही थी । ऐसे में सांस लेने तक में दिक्कत होती है. इसके बाद 13 घंटे का सफर कर हम ऑस्ट्रेलिया पहुंचे । वहां रात 11 बजे पहुंचे और 12 बजे दौड़ना शुरू कर दिया । अगले दिन सुबह मैराथन खत्म करने के बाद 7 बजे दुबई के लिए निकल गए । वहां भी रात 11 बजे दौड़ शुरू की और अगली सुबह सबकी मैराथन खत्म हुई. खराब मौसम के कारण हमारा काफी समय बर्बाद हुआ, इसलिए हमें लग रहा था कि हम 7 दिन में चैलेंज पूरा नहीं कर पाएंगे । हालात ऐसे हो गए थे कि मैराथन पूरी करो, फ्लाइट में बैठो और अगले देश में पहुंचो । आराम का तो समय ही नहीं मिला । दुबई के बाद मैड्रिड, फिर ब्राजील और अंत में मियामी में चैलेंज खत्म किया. ब्राजील में तो दोपहर 12 बजे 35-36 डिग्री तापमान में दौड़े. वहां 90% से ज्यादा ह्यूमिडिटी थी ।


शरीर को यह तोड़ देती है ।

आदित्य ने बताया कि यह मैराथन शरीर को बिल्कुल तोड़ देती है. आमतौर पर एक मैराथन पूरी करने के बाद बॉडी की रिकवरी 3-4 दिन में होती है । लेकिन यहां तो हमने 14-14 घंटे में एक मैराथन दौड़ी । इस चैलेंज के लिए शारीरिक मजबूती की बजाय मानसिक मजबूती ज्यादा जरूरी होती है । चैलेंज के दौरान बॉडी ऐसे लेवल पर पहुंच जाती है, जहां मसल्स टाइट हो जाते हैं, क्रैंप्स आने लगते हैं, एनर्जी लेवल नीचे पहुंच जाता है । आप मेंटली और साइकोलॉजिकली कितने स्ट्रांग हो, सिर्फ यह मायने रखता है ।

Tuesday, March 3, 2020

geography questions for quiz

geography questions in hindi

प्रश्‍न 1- किस नदी के किनारे पर प्रसिद्ध महाकालेश्‍वर मंदिर है।
उत्‍तर - नर्मदा नदी ।

प्रश्‍न 2- विश्‍व का सबसे बडा डेल्‍टा किन नदियों द्वारा निर्मित होता है।
उत्‍तर - गंगा एवं ब्रम्‍हपुत्र द्वारा ।

प्रश्‍न 3- किस स्‍थान पर भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा का निर्माण करती है।
उत्‍तर - देवप्रयाग में ।

प्रश्‍न 4- अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी प्रणाली से विभाजित होती है।
उत्‍तर - चम्‍बल एवं साबरमती ।

प्रश्‍न 5- लूनी नदी कहा गिरती है।
उत्‍तर - कच्‍छ का रन में ।

प्रश्‍न 6- तिब्‍बत में मानसरोवर झील के पास से कौन सी नदियां निकलती है।
उत्‍तर - सतलज, सिन्‍धु , ब्रम्‍हपुत्र ।

प्रश्‍न 7- कौन सी नदी बांग्‍लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है।
उत्‍तर - ब्रम्‍हपुत्र ।

प्रश्‍न 8- किस नदी को दूसरी गंगा के नाम से जाना जाता है।
उत्‍तर - कावेरी नदी को ।

प्रश्‍न 9- आगरा किस नदी के किनारे वसा है।
उत्‍तर - यमुना ।

प्रश्‍न 10- कटक किस नदी के किनारे बसा है।
उत्‍तर - महानदी ।

प्रश्‍न 11- भारत का सबसे ऊँचा बांध कौन सा है।
उत्‍तर - टिहरी बॉध ।

प्रश्‍न 12- भारत का सबसे लम्‍बा बांध कौन सा है।
उत्‍तर - हीराकुंड बॉंध ।

प्रश्‍न 13- भाखड़ा बॉंध किस नदी पर है।
उत्‍तर - सतलज ।

प्रश्‍न 14- हीराकुंड बॉध किस नदी पर है।
उत्‍तर - महानदी (ओडि़शा) ।

प्रश्‍न 15- टिहरी बॉंध किन नदियों के संगम पर है।
उत्‍तर - भागीरथी और भीलांगना ।

प्रश्‍न 16- जवाहर सागर बॉध किस नदी पर निर्मित है।
उत्‍तर - चम्‍बल पर ।

प्रश्‍न 17- भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना कौन सी है।
उत्‍तर - भाखड़ा नांगल परियोजना ।

प्रश्‍न 18- जवाहर सागर परियोजना किस नदी पर है।
उत्‍तर - चम्‍बल नदी (राजस्‍थान) ।

प्रश्‍न 19- पेरियार जल विद्युत परियोजना किस राज्‍य में है।
उत्‍तर - केरल में ।

प्रश्‍न 20- लक्ष्‍मीबाई सागर परियोजना किस नदी पर है।
उत्‍तर - बेतवा ।

प्रश्‍न 21- टेलीफोन, रेडियों, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन सी परत जिम्‍मेदार है।
उत्‍तर - आयनमंडल।

questions for geography quiz
geography questions and answers
प्रश्‍न 22- तापमान किसे कहते है।
उत्‍तर - भूतल से करीब एक मीटर ऊपर स्थित वायु की गर्मी को उस स्‍थान का तापमान कहते है।

प्रश्‍न 23- विश्‍व में सबसे अधिक वार्षिक तापान्‍तर 65 डिग्री सेल्सियस किस जगह का है।
उत्‍तर - साईबेरिया स्थित बरखोयांस्‍क नामक स्‍थान।

प्रश्‍न 24- आर्द्रता किसे कहते है।
उत्‍तर - वायुमंडल में उपस्थित जलवाष्‍प को आर्द्रता कहते है।

प्रश्‍न 25- किस वायु में सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत होती है।
उत्‍तर - संतृप्‍त वायु।

प्रश्‍न 26- संघनन का तात्‍पर्य है।
उत्‍तर - जल की गैसीय अवस्‍था के तरल या ठोस अवस्‍था में परिवर्तन होने की क्रिया को संघन कहते है।

प्रश्‍न 27- ओसांक का मतलब क्‍या है।
उत्‍तर - वायु के जिस तापमान पर जल अपनी गैसीय अवस्‍था से तरल या ठोस अवस्‍था में परिवर्तन होता है उसे ओसांक कहते है।

प्रश्‍न 28- पाला या तुषार कब पड़ता है।
उत्‍तर - जब ओसांक, हिमांक से नीचे होता है तब ओस के स्‍थान पर पाला पड़ता है। दूसरे शब्‍दों में जमी हुई ओस को ही पाला कहते है।

प्रश्‍न 29- कोहरा का निर्माण कैसे होता है।
उत्‍तर - वायुमंडल की निचली परतों मे एकत्रित धूल-कण, धुएं के रज एंव संघनित जल पिंडों को कोहरा कहते है। ओसांक से नीचे वायु का तापमान कम होने पर कोहरे का निर्माण होता है।

प्रश्‍न 30- धुंध क्‍या है।
उत्‍तर - हल्‍के-फुल्‍के कोहरे को धुंध कहते है।

प्रश्‍न 31- वायुमंडलीय दाब किसे कहते है।
उत्‍तर - धरती की एक निश्चित इकाई या क्षेत्रफल पर वायुमंडल की सभी परतों द्वारा पड़ने वाला दबाव ही वायुमंडलीय दाब कहलाता है।
प्रश्‍न 32- बायुमंडलीय दाब को किससे मापा जाता है।
उत्‍तर - बैरोमीटर से।

प्रश्‍न 33- वायु या पास्‍कल की ईकाई क्‍या है।
उत्‍तर - बार या पास्‍कल।

प्रश्‍न 34- समुद्रतल पर औसत वायुदाब कितना होता है।
उत्‍तर - 101325 मिली बार।

प्रश्‍न 35- समदाब रेखा क्‍या है।
उत्‍तर - समुद्रतल पर समान वायुदाब वाले क्षेत्रों को मिलाने वाली रेखा।

प्रश्‍न 36- धरातल की तुलना में वायुदाब कहां अधिक होता है।
उत्‍तर - समुद्रतल।

प्रश्‍न 37- किसी भी स्‍थान पर वायुदाब कितनी बार घटता या बढ़ता है।
उत्‍तर - दो बार।

प्रश्‍न 38- हवाओं के बहने की वजह क्‍या है।
उत्‍तर - दाब प्रवणता।

प्रश्‍न 39- बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का संकेत है।
उत्‍तर - तूफानी मौसम।

प्रश्‍न 40- बैरोमीटर के पठन का पहले गिरना फिर धीरे-धीरे बढ़ना क्‍या दर्शाता है।
उत्‍तर - वर्षा की स्थिति।

प्रश्‍न 41- बैरोमीटर के पठन का लगातार बढ़ना किस मौसम का सूचक है।
उत्‍तर - प्रतिचक्रवात और साफ मौसम।
प्रश्‍न 42- सेल्सियस थर्मामीटर यंत्र के अविष्‍कारक कौन थे।
उत्‍तर - एंडर्स सेल्सियस।

प्रश्‍न 43- केश आर्द्रतामापी यंत्र के आविष्‍कारक कौन थे।
उत्‍तर - डी. सौस्‍सर।

प्रश्‍न 44- पृथ्‍वी के धरातल पर कितने वायुदाब कटिबंध है।
उत्‍तर - चार।

प्रश्‍न 45- विश्‍व के सभी उष्‍ण मरूस्‍थल किस कटिबंध में पाए जाते है।
उत्‍तर - उपोष्‍ण उच्‍च वायुदाब।

प्रश्‍न 46- .......... से बादलों की दिशा एवं गति का मापन किया जाता है।
उत्‍तर - नेफोमीटर।

प्रश्‍न 47- कम ........ की वजह से बादल वायुमंडल में तैरते है।
उत्‍तर - घनत्‍व।

प्रश्‍न 48- कपासी बादल का आकार समतल और शीर्ष .......... होता है।
उत्‍तर - गुंबदनुमा।

प्रश्‍न 49- वर्षा को कैसे परिभाषित करेंगे।
उत्‍तर - जब जलवाष्‍प की बूंदे जल के रूप में पृथ्‍वी पर गिरती है तो उसे वर्षा कहते है।

प्रश्‍न 50- वायु के ठंडा होने की विधियों के अनुसार वर्षा कितने प्रकार की होती है।
उत्‍तर - तीन प्रकार की।
(1) संवहनीय वर्षा
(2) पर्वतकृत वर्षा
(3) चक्रवाती वर्षा

             

Saturday, February 22, 2020

Science important questions

1.: - मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?
Ans : - लैक्टिक अम्ल
2.: - अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans : - टार्टरिक अम्ल
3.: - कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है
Ans : - -ऑरगेनोलॉजी
4.: - मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?
Ans : - तंत्रिका कोशिका
5.: - दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?
Ans : - डेंटाइन के
6.: - किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
Ans : - पैरामीशियम
7.: - केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
Ans : - एक भी नहीं
8.: - गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
Ans : - विटामिन A
9.: - निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
Ans : - चावल
10.: - मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
Ans : - 1350


11.: - रक्त में पायी जाने वाली धातु है
Ans : - -लोहा
12.: - किण्वन का उदाहरण है
Ans : - -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना
13.: - निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
Ans : - पनीर
14.: - निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?
Ans : - ड्रेको
15.: - घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
Ans : - किंग कोबरा
16.: - भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है
Ans : - ह्वेल शार्क
17.: - दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
Ans : - प्रोटीन
18.: - देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?
Ans : - डाइएसिटिल के कारण
19.: - इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
Ans : - लाल रंग
20.: - टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
Ans : - जे. एल. बेयर्ड
21: - हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?
Ans : - सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
22.: - ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।
Ans : - मिथेन
23.: - दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?🥛
Ans : - लैक्टोमीटर
24.: - पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?
Ans : - ऐलुमिनियम
25.: - मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?
Ans : - कैल्सियम कार्बोनेट
26.: - मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
Ans : - ऑक्सीजन
27.: - किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
Ans : - एपिथीलियम ऊतक
28.: - मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
Ans : - कुत्ता
29.: - किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
Ans : - डेवी
30.: - सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?
Ans : - बाघ
31.: - जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं
Ans : - -ऊर्जा
32.: - सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
Ans : - किरीट
33.: - सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?☀
Ans : - 7
34.: - ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?
Ans : - शोल्स
35.: - सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।
Ans : - ऐसीटम
36.: - कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है
Ans : - -ऑक्ज़ैलिक अम्ल
37.: - गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?
Ans : - कवकों द्वारा
38.: - आम का वानस्पतिक नाम क्या है?
Ans : - मेंगीफ़ेरा इण्डिका
39.: - कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है
Ans : - -जड़ों से
40.: - ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?
Ans : - आंवला