ssc cgl previous paper pdf download,railway ntpc previous paper,science pdf,history pdf,current affairs,gk notes,vyapam previous papers pdf,free download pdf,mpsi notes,mp constable previous paper pdf,daily current affairs,geography ,constitution,world history

Sunday, November 8, 2020

02 nov to 08 nov 2020 Weekly Current Affairs Quiz

Weekly Current Affairs Quiz in One Liner for NTPC SSC IBPS And All One Day Exams




• संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम समिति ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर भारत द्वारा प्रस्तुत जितने प्रस्तावों को स्वीरकार कर लि‍या है- दो

• विश्व वनजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2050 तक भारत के जितने शहरों पर पानी का संकट होगा- 30

• अमेरिका ने हाल ही में जिस देश को 600 मिलियन अमरीकी डॉलर के सशस्त्र ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दी है- ताइवान

• जिस राज्य सरकार ने कन्टेनमेंट जोन के बाहर सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स एवं स्विमिंग पूल खोलने की इजाजत दे दी है- महाराष्ट्र

• आईसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जो शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं- विराट कोहली (पहला) एवं रोहित शर्मा (दूसरा)

• तमिलनाडु सरकार ने ई-वाहनों पर जितने प्रतिशत कर में छूट दी है- 100 प्रतिशत

• हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच जिसे नियुक्त किया गया है- ल्यूक रॉन्की

• प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मेहंदी' में काम कर चुके उनके जिस को स्टार का हाल ही में निधन हो गया है- फराज खान

• मध्य प्रदेश के जिस टाइगर रिजर्व को यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया है- पन्ना टाइगर रिजर्व

• जिसने अमेरिकी चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है- जो बाइडन

• वह राज्य जो GST क्षतिपूर्ति की कमी को पूरा करने के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये उधार लेने के लिए असंतुष्ट राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में दूसरा विकल्प बन गया है- राजस्थान

• जिस राज्य ने आशा कार्यकर्ताओं के लिए 57 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है- महाराष्ट्र

• जिस राज्य ने स्पंज आयरन और स्टील क्षेत्र में निवेश के लिए एक नई औद्योगिक नीति पेश की है- छत्तीसगढ़

• वह बैंक जिसने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने लाभ में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है- भारतीय स्टेट बैंक

• भारत ने खगोल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग विकसित करने के लिए जिस राष्ट्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं- स्पेन

• हाल ही में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने जिसे नेपाली सेना के जनरल के मानद रैंक से सम्मानित किया है- भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

• ओपन इरा में 1000 मैच की जीत दर्ज करवाने वाले चौथे टेनिस खिलाड़ी जो बने हैं- राफेल नडाल

• वह राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश जो राजस्थान के बाद पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए दूसरा राज्य बन गया है- दिल्ली

• विश्व सुनामी जागरूकता दिवस जब मनाया जाता है- 5 नवंबर

• जिन दो देशों की नौ सेनाओं ने संयुक्त रूप से ’कैरेट’नौसेना अभ्यास शुरू किया- बांग्लादेश, अमेरिका

• मुंबई पोर्ट ट्रस्ट का नया अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- राजीव जलोटा

Weekly Current Affairs Quiz in One Liner for NTPC SSC IBPS And All One Day Exams
Weekly Current Affairs Quiz by istudytest



• राजस्थान और जिस देश की राज्य सरकार ने हाल ही में कारोना वायरस का हवाला देते हुए दीवाली पर होने वाली पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है- ओडिशा

• हाल ही में जिस आईआईटी संस्थान ने COVID -19 वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए “IITM COVID गेम” विकसित किया है- आईआईटी मद्रास

• आस्ट्रेलिया के जिस मशहूर तैराकी कोच और आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के संस्थापक निदेशक का निधन हो गया है- डॉन टैलबोट

• जिस देश के मार्लन सैमुअल्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है- वेस्टइंडीज़

• पद्म पुरस्कार से सम्मानित वायलिन वादक का हाल ही में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका नाम यह था- टीएन कृष्णन

• केंद्र सरकार ने हाल ही में वायु गुणवत्ता सुधारने की दिशा में काम करने के लिए जितने राज्यों को 2,200 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की- 15

• हाल ही में जिस देश ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को प्रांतीय दर्जा देने के पाकिस्तान के फैसले को खारिज कर दिया है- भारत

• भारतीय रेलवे ने हाल ही में जिस अभियान की शुरुआत की है जिससे ट्रेन में अकेली महिला को यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा एवं हर संभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है-  मेरी सहेली

• भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन को हाल ही में जिस देश में मंत्री बनाया गया है- न्यूजीलैंड

• हाल ही में जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मेसुत यिलमाज़ का निधन हो गया है- तुर्की

• चेन्नई सुपर किंग्स के जिस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की- शेन वॉटसन

• इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईआईएफएफबी) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से जिसे सम्मानित किया गया है- ओम पूरी

• वायलिन वादक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित जिसका 02 नवंबर 2020 को चेन्नई (तमिलनाडु) में निधन हो गया- टीएन कृष्णन

• पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्यव्यापी लॉकडाउन जिस तारीख तक बढ़ा दिया है- 30 नवंबर

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने चीनी पटाखों के आयात या बिक्री को दंडनीय अपराध घोषित किया है- हरियाणा

• भारत के बॉक्सर अमित पंघाल और संजीत ने हाल ही में फ्रांस में खेली गई अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंदर जो पदक अपने नाम किया- स्वर्ण पदक

• ओडिशा सरकार ने जिस फर्राटा धाविका को समय से पहले पदोन्नति देने की घोषणा की है- दुती चंद

• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिसको महिला टी20 चैलेंज का टाइटिल प्रायोजक घोषित किया है- जियो

• विश्व शाकाहारी दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 01 नवंबर

• ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई  पहल है - मेरी सहेली

• दुनिया के जिस देश की अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 33 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर्ज की है - अमेरिका

• हमारे देश के जिस राज्य ने कोविड उपचार क्लीनिक स्थापित करने का निर्णय लिया है - केरल

• 29 अक्टूबर, 2020 को जिस देश में भीषण आतंकी हमला हुआ - फ़्रांस  

• भारत ने जिस सब्जी के बीजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है - प्याज़

• जिस राज्य एक ऐसे विधेयक को मंजूरी दी है जो सरकारी स्कूल के छात्रों को चिकित्सा प्रवेश में 7.5% आरक्षण प्रदान करना चाहता है - तमिलनाडु

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस राष्ट्र के बीच सूचना और संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करने के लिए MoU को मंजूरी दी है - जापान

• भारत ने 29 अक्टूबर, 2020 को 8वें संयुक्त आयोग की बैठक जिस राष्ट्र के साथ आयोजित की - मेक्सिको

• भारतीय सेना द्वारा लॉन्च किया गया जो मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप और टेलीग्राम के समान है - सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट (SAI)

• भारत और जिस देश के बीच वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार 0.70 बिलियन डॉलर का है - ग्रीस

0 Comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.