iStudyTest7:52:00 AM
• विश्व प्रवासी पक्षी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-9 मई
• हाल ही में जिस संगठन ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में कमजोर देशों के भीतर जरूरी चीजों के लिए सरकारों, कंपनियों और अरबपतियों से 6.7 अरब डॉलर की निधि का दान करने की अपील की है- संयुक्त राष्ट्र
• मदर्स डे (Mother's Day) जिस दिन मनाया जाता है- मई महीने के दूसरे रविवार
• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारखानों में काम की अवधि 8 घंटे से बढ़ाकर जितने घंटे कर दिये है-12 घंटा
• हरि शंकर वासुदेवन की हाल ही में निधन हो गया. वे जिस क्षेत्र से संबंधित थे- इतिहासकार
• वह राज्य सरकार जिसने प्रवासियों को राहत देने और सरकारी योजनाओं और नौकरियों से प्रवासियों को जोड़ने हेतु ‘प्रवासी राहत मित्र’ नामक एक नया ऐप लॉन्च किया है- उत्तर प्रदेश
• राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) जिस दिन मनाया जाता है-11 मई
• मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर जितना प्रतिशत कर दिया है- शून्य प्रतिशत
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 11 ब्रांड के पान मसाला को 12 महीने के लिए बैन कर दिया है- झारखंड
• चीन के समर्थन वाले एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने हाल ही में जिस देश को कोरोना वायरस से निपटने के लिए 3,800 करोड़ रुपये का लोन मंज़ूर किया है- भारत
Related Posts:
Daily Current Affairs Quiz 17 Oct 2020 Daily Current Affairs Quiz 17 Oct 2020 for NTPC IBPS SSC And all one day exams 1.Global Hunger Index 2020: भारत को 94वां स्थान प्राप्त हुआ ।रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब भी काफी भुखमरी मौजूद है. आपक… Read More
Daily Current Affairs Quiz 19 Oct 2020 Daily Current Affairs Quiz 19 Oct 2020 for NTPC IBPS SSC And All One Day Exams 1.ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 के अनुसार 107 देशों की लिस्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?a. 105b. &nb… Read More
Daily Current Affairs Quiz 15 Oct 2020 Daily Current Affairs Quiz 15 Oct 2020 for NTPC IBPS SSC and all one day exams1.संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में भारत निम्न में से किस स्… Read More
Weekly One liner Current Affairs Quiz 12 Oct to 18 Oct 2020Weekly One liner Current Affairs Quiz 12 Oct to 18 Oct 2020 for NTPC IBPS SSC And all one day exams• हाल ही में जिस देश ने क्वाड समूह के विस्तार के लिए समान विचारधारा वाले देशों को आह्वान किया है- अमेरिका•&n… Read More
Daily Current Affairs Quiz 16 Oct 2020Daily Current Affairs Quiz 16 Oct 2020 for NTPC SSC IBPS And all one day exams1.दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में किसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?a. रोजगार एवं श्रम विभागb. &nb… Read More
0 Comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.