ssc cgl previous paper pdf download,railway ntpc previous paper,science pdf,history pdf,current affairs,gk notes,vyapam previous papers pdf,free download pdf,mpsi notes,mp constable previous paper pdf,daily current affairs,geography ,constitution,world history

Friday, May 1, 2020

2 may 2020 current affairs in hindi for ssc ntpc vyapam


चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव की मंज़ूरी दी
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद की रिक्त सीटों पर विशिष्ट दिशानिर्देशों के साथ चुनाव कराने को मंज़ूरी दे दी है. आयोग ने 01 मई 2020 को ट्वीटर पर यह जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अनुरोध पर आयोग ने कोरोना संकट के मद्देनज़र चुनाव कराने पर लगाई गई पाबंदी में विशेष परिस्थितियों का हवाला देते हुए ढील देने का फ़ैसला किया है.
आयोग ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद की रिक्त सीटों पर कोरोना के मद्देनज़र विशिष्ट दिशानिर्देशों के तहत चुनाव कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि ये सीटें 24 अप्रैल को रिक्त हुई हैं. संविधान के मुताबिक़ उनके लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह महीने के भीतर विधान मंडल के किसी सदन का सदस्य बनने की अनिवार्य समयसीमा इस महीने के अंत में समाप्त हो रही है.

पुर्तगाली लीग 30 मई 2020 से फिर शुरू होगी
पुर्तगाल की सरकार ने हाल ही में कहा कि देश की फुटबाल लीग को 30 मई 2020 से फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी. कोरोना वायरस महामारी के कारण यह लीग बीच में ही रोक दी गयी थी. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने हाल ही में लॉकडाउन के बाद की योजनाओं का खुलासा किया और इस दौरान फुटबाल लीग शुरू करने की घोषणा भी की.
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने हालांकि कहा कि लीग की बहाली अब भी स्टेडियमों में संक्रमण रोकने के लिये किये गये उपायों पर निर्भर करेगी. चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक स्टेडियम की जांच करने के बाद उसे मंजूरी देंगे. मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे. लीग तालिका में अभी पोर्टो ने बेनफिसा पर एक अंक की बढ़त बना रखी है.

अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर बने न्यूजीलैंड के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर को 01 मई 2020 को न्यूजीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के लिये तीसरी बार रिचर्ड हैडली पदक हासिल किया. टेलर इस सत्र में स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. वे तीनों प्रारूप में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बने.
अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर ने पिछले सत्र में सभी प्रारूपों में 1389 रन बनाये और जुलाई में न्यूजीलैंड की टीम को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. तेज गेंदबाज टिम साउदी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया. उन्हें इससे पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार भी मिला था.

भारत ने जी-20 देशों से वैश्विक महामारी से संघर्ष में ठोस डिजिटल कार्ययोजना तैयार करने को कहा
भारत ने जी-20 देशों  से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए ठोस डिजिटल कार्य योजना तैयार करने का आहवान किया है. कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा के लिए जी-20 देशों के डिजिटल आर्थिक मंत्रियों की विशेष बैठक में भाग लेते हुए संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने समावेशी और टिकाऊ अर्थव्‍यवस्‍था बनाने पर ध्‍यान केन्‍द्रित करने के लिये जी-20 देशों की जिम्‍मेदारी पर जोर दिया है.
सूचना प्रौद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बीमारी के फैलने पर रोक लगाने के भारत सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया और विश्व को इससे संबंधित भारत की कार्य योजना का अनुसरण करने की पेशकश की. उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष जारी रखते हुए अर्थव्यवस्था पुनर्जीवित करने के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि डिजिटीकरण का अगला चरण एप्लीकेशन के बारे में है जिसका आजीविका पर असर होगा.

तरुण बजाज ने संभाला नए आर्थिक मामलों के सचिव का प्रभार
वित्त मंत्रालय में पुराने महारथी तरुण बजाज ने 01 मई 2020 को आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. मंत्रालय में उनकी वापसी ऐसे समय हुई है जब देश के आर्थिक हालात कोरोना वायरस की वजह से चिंताजनक बने हुए हैं. इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव थे.
बजाज 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. वह मंत्रालय में अतनु चक्रवती का स्थान लेंगे. चक्रवर्ती 30 अप्रैल 2020 को सेवानिवृत्त हो गए. प्रधानमंत्री कार्यालय में जाने से पहले बजाज आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव थे. वह वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव और निदेशक रह चुके हैं. वित्तीय सेवा विभाग में वह चार साल तक संयुक्त सचिव रहे.

Labour Day 2020: जानें 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवसमजदूर वर्ग इस दिन पर बड़ी बड़ी रैलीयों का आयोजन करते हैं. मजदूर दिवस पर टीवी, अखबार, और रेडियो जैसे प्रसार माध्यम द्वारा मजदूर जागृति प्रोग्राम प्रसारित किये जाते हैं तथा बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ इस दिवस पर मजदूर वर्ग कल्याण के लिये कई महत्वपूर्ण घोषणायेँ भी करते हैं.
भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत चेन्नई में 01 मई 1923 में हुई. भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने 01 मई 1923 को मद्रास में इसकी शुरुआत की थी. यही वह अवसर था जब पहली बार लाल रंग झंडा मजदूर दिवस के प्रतीक के तौर पर उपयोग किया गया था.



अमेरिका ने बौद्धिक संपदा संरक्षण के लिए भारत को "प्राथमिकता निगरानी सूची" में शामिल कियाअमेरिका ने अपनी इस सूची में भारत के साथ अन्य 10 देशों को शामिल किया है और इन  देशों में चीन को भी शामिल किया गया है. अमरीका ने आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है कि इन देशों में बौद्धिक संपदाओं और उनके प्रवर्तन ने अमरीकियों की न्यायोचित बाजार पहुंच को हानि पहुंचाई है.
अमेरिका के अनुसार, फार्मास्यूटिकल्स के अलावा, भारत की कृषि रासायनिक उत्पाद प्रणाली में भी चुनौतियां थीं. ऐसे अन्य मामलों में व्यापार गोपनीयता चोरी, ऑनलाइन चोरी, ट्रेडमार्क की रक्षा करने में बाधाएं, नकली सामानों का निर्यात, उच्च मात्रा में विनिर्माण भी शामिल हैं.



NASA ने तीन कंपनियों का किया चुनाव, मून मिशन के लिए बनाएंगे मानव लैंडर
नासा ने हाल ही में तीन कंपनियों का चुनाव किया है. इसमें से दो कंपनियां प्रमुख अरबपतियों एलोन मस्क और जेफ बेजोस की है. सभी तीनों कंपनियां अंतरिक्ष एजेंसी के आर्टेमिस मिशन हेतु मानव लैंडिंग सिस्टम को डिजाइन और विकसित करेंगी.
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार की शाखा है जो देश के सार्वजनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों व एरोनॉटिक्स व एरोस्पेस संशोधन के लिए जिम्मेदार है. नासा दुनिया की सबसे बड़ी और सफलतम अंतरिक्ष एजेंसी मानी जाती है.



प्रसिद्ध बैंकर सुरेश एन पटेल ने सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने इस साल फरवरी में इस पद के लिये सुरेश एन पटेल के नाम की सिफारिश की थी. टी एम भसीन के अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सतर्कता आयुक्त का पद जून 2019 से रिक्त था.
केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी)  स्वायत्त स्थिति के साथ भ्रष्टाचार नियंत्रण संस्था है. यह किसी भी कार्यकारी प्राधिकरण के नियंत्रण से मुक्त है. इसके पास केंद्र सरकार की सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी की जिम्मेदारी भी है.





Related Posts:

  • Weekly Current Affairs 16 to 22 Nov 2020Weekly Current Affairs One Liner Quiz 16 Nov to 22 Nov 2020           Weekly Current Affairs quiz by istudytest•    जिस राज्य की पूर्व राज्यपाल, साहित्यकार और बीजेपी नेता मृदुला सिन्हा … Read More
  • 23 Nov 2020 Current Affairs Quiz Daily Current Affair Quiz 23 November 2020 for NTPC, SSC, IBPS And All One Day ExamsClick here to read 22 Nov 2020 Current Affair1. केंद्र सरकार ने किस राज्य में सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए 3,971 करोड़ रुपये के ऋण … Read More
  • 17 Nov 2020 Current Affair Quiz by istudytest Daily Current Affairs Quiz 17 November 2020 for NTPC, IBPS, SSC And All One Day ExamsDaily Current Affairs by istudytest1.चुनाव आयोग ने हाल ही में किस अभिनेता को पंजाब का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है?a.    सोनू… Read More
  • 18 Nov 2020 Current Affair Quiz Daily Current Affairs Quiz 18 November 2020 for NTPC, IBPS, SSC And All One Day Exams              Daily Current Affairs by istudytest1.भारतीय रिजर्व बैंक के नवोन्मेषण केंद्र का पहला च… Read More
  • 19 Nov 2020 Current Affairs quiz Daily Current Affair Quiz 19 November 2020 for NTPC, SSC, IBPS And All One Day ExamsClick here to read 18 Nov 2020 Current Affair1. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 16 साल के बाद पहली बार 2021 में किस देश के दौर पर जाने वाली है?… Read More

0 Comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.