ssc cgl previous paper pdf download,railway ntpc previous paper,science pdf,history pdf,current affairs,gk notes,vyapam previous papers pdf,free download pdf,mpsi notes,mp constable previous paper pdf,daily current affairs,geography ,constitution,world history

Monday, October 26, 2020

weekly current affairs 19 Oct to 25 Oct 2020 quiz

 
Weekly Current Affairs Quiz 19 Oct to 25 Oct 2020 for NTPC IBPS SSC And All One Day Exams



•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बेहतरीन शिक्षण माहौल सुनिश्चित करने हेतु 80 हजार सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू कर रही है- तमिलनाडु

•    जिस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने “Portraits of Power: Half a Century of Being at Ringside” नामक अपनी आत्मकथा का विमोचन किया है- नंद किशोर सिंह
 

•    भारत और जिस देश के बीच कोयले के बारे में 5वें संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 05 नवंबर 2020 को आयोजित होगी- इंडोनेशिया

•    भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने जिस राज्य में 450 किमी लंबी जिला सड़कों और राज्य राजमार्गों को अपग्रेड करने के लिए 177 मिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए- महाराष्ट्र

•    भारत सरकार ने घोषणा की कि जिस देश की नौसेना नवंबर 2020 में होने वाले मालाबार अभ्यास में शामिल होगी- ऑस्ट्रेलिया

•    जर्मनी की जिस टेनिस खिलाड़ी ने 31 साल की उम्र में सन्यास लेने की घोषणा की है- जूलिया जॉर्जेस

•    कृषि कानून को लागू न करने (खारिज) वाला पहला राज्य जो बन गया है- पंजाब

•    सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की वैधता सात साल से बढ़ाकर जितने साल कर दी है- आजीवन

•    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत जिस राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है- हरियाणा

•    भारत और जिस देश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक‍ उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है- बांग्लादेश

•    केंद्र सरकार ने पहली बार जिस राज्य क्षेत्र में पंचायती राज अधिनियम को अपनाने की मंजूरी दे दी है- जम्मू-कश्मीर

•    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर पहली बार सेलुलर नेटवर्क बनाने के लिए जिस दूरसंचार कंपनी का चयन किया है- नोकिया

•    भारत ने जिस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का अंतिम परीक्षण किया- नाग मिसाइल

•    हाल ही में जिस आईआईटी संस्था ने COVID-19 की जाँच के लिये कोविरैप (COVIRAP) नामक एक नए डायग्नोस्टिक परीक्षण की खोज की है- आईआईटी खड़गपुर

•    एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने जिस खिलाड़ी को अपने होम सोलूशन ब्रांड “एलजी सिग्नेचर” का ग्लोबल एम्बेसडर बनाया है- लुईस हैमिल्टन

•    तेलंगाना के जिस पहले गृहमंत्री का हाल ही में हैदराबाद में निधन हो गया- नरसिम्हा  रेड्डी

•    हाल ही में “पारले एग्रो” कंपनी ने जिस अभिनेत्री को अपना ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है- प्रियंका चोपड़ा

•    भारतीय वायुसेना की जिस पहली महिला अधिकारी विंग कमांडर (अवकाशप्राप्त) का हाल ही में निधन हो गया है- विजयलक्ष्मी रमनन

•    वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में प्रदूषण को लेकर “रेड लाइन ऑन, गाड़ी ऑफ” अभियान शुरू किया है- दिल्ली

•    वर्ल्ड बैंक ने हाल ही में गरीब देशों को कोरोना वायरस से निपटने हेतु जितने रूपए देने की घोषणा की है-25 बिलियन डॉलर

•    एशिया पावर इंडेक्स 2020 में जिस देश को 100 में से 39.7 अंक के साथ 4वें स्थान पर रखा गया है- भारत

•    पुलिस स्मृति दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 अक्टूबर

•    भारत के जिस राज्य में सीप्लेन परियोजना स्थापित की जाएगी- गुजरात

•    विश्व आयोडीन अल्पता दिवस (World Iodine Deficiency Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 अक्टूबर

•    दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का निर्विरोध अध्यक्ष जिसे चुना गया है- रोहन जेटली

•    लगातार आईपीएल के दो मैचों में शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी जो बन गया है- शिखर धवन

•    केंद्र सरकार ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की सीमा को जितने प्रतिशत बढ़ा दिया है-10 प्रतिशत

Weekly Current Affairs Quiz 19 Oct to 25 Oct 2020 for NTPC IBPS SSC And All One Day Exams
Weekly Current Affairs Quiz

 


•    रिलायंस जिओ ने हाल ही में जिस देश में क्वालकॉम कंपनी के साथ मिलकर 5G तकनीक का सफल परीक्षण किया है- अमेरिका

•    हाल ही में जिस देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी को अगले वर्ष 26 मार्च को देश की स्वपतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्सा  लेने के लिए आमंत्रित किया है- बांग्लादेश

•    हाल ही में जिसे 2020 वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- ऐश्वर्या श्रीधर

•    हाल ही में जिस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है- उमर गुल

•    हाल ही में जिस देश ने छह साल की मोरेटोरियम के बाद विवादित दक्षिण चीन सागर में तेल और गैस की खोज फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है- फिलीपींस

•    अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- डॉ. माइकल ईरानी

•    राजकिरण राय को हाल ही में जिस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- भारतीय बैंक संघ

•    हाल ही में जो खिलाड़ी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाला पहला क्रिकेटर बन गया है- महेंद्र सिंह धोनी

•    हाल ही में जिस देश ने चाइनीज ऐप टिकटॉक पर लगे बैन को हटा लिया है- पाकिस्तान

•    विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 अक्टूबर

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर जितने रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया है-75 रुपये

•    वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरूआत बलरामपुर से की है- उत्तर प्रदेश

•    अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) जिस दिन मनाया जाता है-17 अक्टूबर

•    केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल जब तक के लिए बढ़ा दिया-22 अगस्त 2021

•    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने घोषणा की कि भारत ने जिस साल तक ट्रांस-फैट फ्री होने का लक्ष्य रखा है-2022

•    ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 में जिस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- बेलारूस

•    ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 के अनुसार 107 देशों की लिस्ट में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-94

•    हाल ही में जिस देश ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- भारत

•    वह देश जो फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है- सिंगापुर

•    भारत सरकार ने जिस देश को एक और बड़ा झटका देते हुए रेफ्रिजरेटर वाले एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है- चीन

•    यूनेस्को में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- विशाल वी शर्मा

0 Comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.