Weekly One liner Current Affairs Quiz 12 Oct to 18 Oct 2020 for NTPC IBPS SSC And all one day exams
• हाल ही में जिस देश ने क्वाड समूह के विस्तार के लिए समान विचारधारा वाले देशों को आह्वान किया है- अमेरिका
• विश्व मानक दिवस (World Standards Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 अक्टूबर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जितने करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है-520 करोड़ रुपये
• वह राज्य जो अपने सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम बनाने वाला पहला राज्य बन गया है- केरल
• विश्व छात्र दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर
• संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में भारत जिस स्थान पर है- तीसरा
Weekly one liner current affairs Quiz
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को मंज़ूरी दे दी है- पंजाब
• वह देश जिसने कोविड-19 की दूसरी वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को शुरुआती ट्रायल के बाद स्वीकृति दे दी है- रूस
• जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हाल ही में जिसे 14 महीने बाद नजरबंदी से रिहा कर दिया है- महबूबा मुफ्ती
• केंद्र सरकार ने किसान रेल के माध्यम से अधिसूचित फलों एवं सब्जियों की ढुलाई पर जितने प्रतिशत सब्सिडी देने का आदेश जारी किया-50 प्रतिशत
• भारत को जितने साल के लिए फिर से अंतरराष्ट्रीमय सौर गठबंधन का अध्यमक्ष चुन लिया गया है- दो साल
• भारत ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को जितने लाख डॉलर का योगदान दिया है-10 लाख डॉलर
• हाल ही में जिस देश ने Arton Capital's Passport Index 2020 की सूची में 58वां स्थान प्राप्त किया है- भारत
• जिस देश के पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर, जॉन रिचर्ड रीड का हाल ही में निधन हो गया है- न्यूजीलैंड
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने किसानों के उन्नयन के लिए किसान कल्याण कोष बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है- केरल
• दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में जिसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- रोजगार एवं श्रम विभाग
• पदमश्री से सम्मानित जिस कुचिपुड़ी नृत्यांगना का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- शोभा नायडू
• विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस (Global Handwashing Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर
• वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) ने हाल ही में कहा कि उसने जिंक स्मेल्टर संयंत्र लगाने को लेकर जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है- गुजरात
• मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन हो गया है. उन्होंने जिस फिल्म के लिए ऑस्कर जीता था- गांधी
• भारत को वर्ष 2020 के असमानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक (Commitment to Reducing Inequality Index) में 158 देशों में से जितने स्थान पर रखा गया है-129वें
• हाल ही में जिस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया- पाकिस्तान
• अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Disaster Reduction) जिस दिन मनाया जाता है-13 अक्टूबर
• हाल ही में जिस देश की सरकार ने दुष्कर्म के मामलों में मृत्यु दंड की सजा देने का फैसला किया है- बांग्लादेश
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में जल परीक्षण के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की- हरियाणा
• हाल ही में जिस दवा कंपनी ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को फिलहाल रोक दिया है- जॉनसन एंड जॉनसन
• हाल ही में भारत और जिस देश ने ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना के क्रियान्वयन हेतु लगभग 2,900 करोड़ रुपये के कर्ज समझौते पर हस्ताक्षर किए- मालदीव
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉर्डर रोड ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा तैयार जितने पुलों का एक साथ उद्घाटन किया है-44
• विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से जिस देश को 400 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है- भारत
• हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के जिस पूर्व कप्तान का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- कार्लटन चैपमैन
• लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार, वह देश जो साल 2050 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- भारत
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है- दिल्ली
• हाल ही में जिस देश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ संबंध सामान्य बनाने को लेकर हुए समझौते को सर्वसम्मति से मंज़ूरी दे दी- इजराइल
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में मांग को बढ़ावा देने हेतु जितने हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा की-73 हजार करोड़ रूपये
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल समारोह में राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उनके सम्मान में जितने रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया-100 रुपये
• फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन की तरफ से भारत के जितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग के लिए चुना गया है-8
• वह टेनिस खिलाड़ी जिसने रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच ओपन सिंगल्स खिताब जीत लिया है- राफेल नडाल
• हाल ही में जिस क्रिकेटर ने टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गये है- शोएब मलिक
• अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of the Girl Child) जिस दिन मनाया जाता है-11 अक्टूबर
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने जगन्ना विद्या कनुका योजना लांच की है- आंध्र प्रदेश
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूतपूर्व सैनिकों समूह 'ख' के पदों पर जितने फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है-5 फीसदी
• भारतीय मूल के विख्यात शिक्षाविद श्रीकांत दातार को जिस स्कूल का डीन नामित किया गया है- हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
• जिस राज्य ने देश में पहला ‘हर घर जल‘ राज्य बनने का अनूठा गौरव हासिल किया है- गोवा
• वह राज्य सरकार जिसकी कैबिनेट ने राजधानी में ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी है- दिल्ली
• हाल ही में जिस देश ने रुद्रम-1 एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया- भारत
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘मुख्येमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का शुभारंभ किया- उत्तराखंड
• शांति के लिए नोबेल पुरस्कार 2020 जिसे प्रदान किया गया है- वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम
• विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जिस दिन मनाया जाता है-10 अक्टूबर
• कांग्रेस ने हाल ही में असम में अपने विधायक राजदीप गोवाला को जितने साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है- छह साल
• भारत और अमेरिका के बाद जिस देश ने टिकटॉक ऐप को बैन कर दिया है- पाकिस्तान
0 Comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.