25 September 2020 Current Affairs For Ntpc SSC Ibps and all one day exams....
1. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई चालान प्रणाली का उद्घाटन किया है ? - केरल
2. हाल ही में किस डिजिटल पेमेंट एप ने टोकन जारी करने की घोषणा की है ? - गूगल पे
3. हाल ही में किस बैंक ने सेफपे सुविधा शुरू करने की घोषणा की है ? - IDFC
4. फर्स्ट बैंक हाल ही में संसद में किस राज्य में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विधेयक पारित किया गया है ? - गुजरात
5. हाल ही में वर्ल्ड मेरीटाइम डे कब मनाया गया है ? -24 सितम्बर
6. हाल ही में राजस्थान के किस शहर में ' नो मास्क नो सर्विस ' अभियान शुरू किया गया है ? - जोधपुर
7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मोक्ष कलश योजना 2020 ' को मंजूरी दी है ? - राजस्थान
8. हाल ही में टाइम मैगजीन द्वारा जारी विश्व के 100 सबसे असरदार लोगों की लिस्ट में किस एक मात्र भारतीय एक्टर को शामिल किया गया है ? - आयुष्मान खुराना
9. हाल ही में डीन जोन्स का निधन हुआ है वे कौन थे ? - क्रिकेटर
10. हाल ही में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपना 46 वां स्थापना दिवस कब मनाया है ? - 23 सितम्बर
11. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ' की क्षेत्रीय अम्बेसडर कौन बनीं हैं ? - खुशी चिंदालिया
12. हाल ही में कौन भारत की पहली राफेल महिला फाइटर पायलट ' बनने जा रहीं हैं ? - शिवांगी सिंह
0 Comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.