ssc cgl previous paper pdf download,railway ntpc previous paper,science pdf,history pdf,current affairs,gk notes,vyapam previous papers pdf,free download pdf,mpsi notes,mp constable previous paper pdf,daily current affairs,geography ,constitution,world history

Monday, April 20, 2020

13 April 2020 to 20 April 2020 weekly one liner current affairs digest


• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने हाल ही में कहा कि वह कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाने के जिस देश के समय रहते लिए गए फैसले का समर्थन करता है- भारत
• भारतीय क्रिकेट टीम के जिस खिलाड़ी को दुबई स्थित क्रिकेट अकादमी ‘क्रिककिंगडम’ का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया है- रोहित शर्मा
• वह संस्था जिसके मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल एशिया की आर्थिक वृद्धि दर शून्य रह सकती है- आईएमएफ
• कृषि मंत्रालय ने अच्छे मानसून की उम्मीदों के बल पर फसल वर्ष 2020-21 में देश में खाद्यान्नों का कुल उत्पादन 63.5 लाख टन बढ़ाकर जितने करोड़ टन करने का लक्ष्य तय किया है-29.83 करोड़ टन
• विश्वद हीमोफीलिया दिवस जिस दिन मनाया जाता है-17 अप्रैल
• क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने अजय महाजन को आगामी जितने वर्षों के लिये कंपनी का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है- पांच साल
• हाल ही में जिस शहर में स्थित इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिज़िक्स के एक वैज्ञानिक युगल ने प्राइमोर्डियल ब्लैक होल का अध्ययन किया है जो ब्रह्मांड के गतिज ऊर्जा स्तरों में एक छोटे से टकराव के परिणामस्वरूप पैदा हुए थे- पुणे
• आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने नकदी प्रवाह बनाए रखने के लिए हाल ही में रिवर्स रेपो रेट में जितने फीसदी कटौती करने की घोषणा की-0.25 फीसदी
• कोरोनावायरस के साए में हाल ही में जिस देश में हुए संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति मून जे इन ने जीत हासिल कर ली है- दक्षिण कोरिया
• हाल ही में जिस राज्य के वैज्ञानिकों ने कोविड 19 वायरस का जिनोम सिक्वेंस खोज निकालने का दावा किया है- गुजरात
• ‘फिल्म 'खूबसूरत', 'मिसीसिपी मसाला' और अमेरिकी टीवी सीरीज़ 'द ऑफिस' व 'प्रिज़न ब्रेक' के जिस अभिनेता का 64 साल में निधन हो गया- रंजीत चौधरी
• वह देश जिसके नागर विमानन मंत्रालय ने COVID-19 के कारण हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनज़र सबसे दूरस्थ स्थानों पर भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये ऑपरेशन लाइफलाइन ‘उड़ान’ लॉन्च किया- भारत
• हाल ही में जिस देश ने एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया- उत्तर कोरिया
• हाल ही में जिस संस्था ने COVID-19 संक्रमित रोगियों से नमूने प्राप्त करने के लिए COVSACK का विकास किया है- डीआरडीओ
• वह देश जो एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी करेगा- भारत
• प्रतिवर्ष हिमाचल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 अप्रैल
• हाल ही में जिस राज्य ने ICMR से कोरोना वायरस के ‘पूल परीक्षण’ शुरू करने के लिए मंजूरी ली- उत्तर प्रदेश
• राष्ट्रीय पालतू दिवस (National Pet Day) हर साल जिस दिन मनाया जाता है-11 अप्रैल
• अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के कारण चुनौतियों से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को संभालने हेतु गठित कॉरपोरेट जगत के अग्रणी लोगों के एक समूह में भारतीय मूल के जितने कार्यकारियों को शामिल किया है- छह
• वह देश जिसके महिला क्रिकेट टीम ने पूरे विश्व में कोरोना वायरस और लॉकडाउन संकट के बीच वर्ष 2021 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है- भारत
• आईसीएमआर ने एक जर्नल में कहा कि उसने जिस देश में चमगादड़ों की दो प्रजातियों (टेरोपस और रूसेटस) में कोरोना वायरसों का पता लगाया है- भारत
• फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन जितने मई तक बढ़ाने की घोषणा की-11 मई
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस संस्था को दी जाने वाली सालाना 50 करोड़ डॉलर तक की अमेरिकी धनराशि को रोकने की घोषणा की है- विश्व स्वास्थ्य संगठन
• विश्व चागास रोग दिवस (World Chagas Disease Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 अप्रैल
• भारतीय रिज़र्व बैंक के जिस पूर्व गवर्नर को IMF की प्रमुख के बाहरी सलाहकार नियुक्त किया गया- रघुराम राजन
• डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती जिस दिन मनाया जाता है-14 अप्रैल
• हाल ही में भारत और जिस देश के  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी फोरम ने COVID-19 से निपटने हेतु आभासी नेटवर्क पर कार्य करने का प्रस्ताव दिया है-अमेरिका
• अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने दुनिया के 25 सर्वाधिक गरीब देशों के 6 महीने के ऋण भुगतान को रद्द करने के लिये जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है, ताकि उन्हें कोरोनावायरस महामारी से निपटने में मदद मिल सके-500 मिलियन अमेरिकी डॉलर
• अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने 13 अप्रैल 2020 को संयुक्त रूप से जिस सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया है- कोलैबकैड
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने हाल ही में वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है-1.9 प्रतिशत
• विश्व बैंक ने हाल ही में ‘दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था पर केंद्रित रिपोर्ट में कहा कि 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर घटकर जितने से जितने प्रतिशत के बीच रहेगी-1.5 से 2.8 प्रतिशत
• गृह मंत्रालय के अनुसार, भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का वीज़ा जिस तारीख तक के लिए बढ़ाया गया है-30 अप्रैल
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला 21 दिन का लॉकडाउन जितने तारीख तक बढ़ाने की घोषणा की-3 मई
• भारतीय सेना ने सियाचिन दिवस जिस दिन मनाया-13 अप्रैल
• जिस देश ने भारत को 15.5 करोड़ डॉलर की मिसाइल टॉरपीडो की बिक्री को मंजूरी दे दी है- अमेरिका
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद भारतीय रेलवे ने भी जिस तारीख तक सभी यात्री ट्रेनें रद्द रखने की घोषणा की है-3 मई
• विश्व बैंक के ‘दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस’ आर्थिक अद्यतन के अनुसार, COVID- 19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2021 में जिस देश की आर्थिक विकास दर की वर्ष 1991 के उदारीकरण के बाद से सबसे खराब रहने की संभावना है- भारत
• हाल ही में आर्थिक क्षेत्र में COVID-19 के प्रभावों को देखते हुए भारत सरकार आने वाले दिनों में किसी भी अनिश्चितता की स्थिति से निपटने हेतु भारत और जिस देश के बीच एक मुद्रा विनिमय समझौते पर सहमति के लिये प्रयास कर रही है- अमेरिका
• दुनिया में हाइड्रोक्सीयक्लो रोक्विन (Hydroxychloroquine) के उत्पासदन और निर्यात में जो देश शीर्ष स्थान पर है- भारत
• आरबीआई ने हाल ही में देश में COVID-19 के कारण उत्पन्न हुई आर्थिक चुनौतियों को देखते हुए देश की सभी बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों को दिये गए ऋण के भुगतान हेतु जितने महीने की अतिरिक्त छूट देने के निर्देश दिये हैं- तीन महीना
• राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्त्व दिवस जिस दिन मनाया जाता है-11 अप्रैल
• हाल ही में प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका और जिस पुरस्कार से सम्मानित शांति हीरानंद चावला का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है- पद्म श्री पुरस्कार
• 'द कैट' नाम से मशहूर जिस देश के पूर्व गोल्कीपर पीटर बोनेटी का 78 वर्श की आयू में निधन हो गया है- इंग्लैंड
• अंतरराष्ट्री य मानव उड़ान दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 अप्रैल
• हाल ही में मोटरस्पोर्ट के जिस दिग्गज ब्रिटिश चालक का लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया- स्टर्लिंग मॉस
• विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization) के मुताबिक, वर्ष 2019 में अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट हेतु आवेदन करने में जो देश प्रथम स्थान पर था- चीन
• सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2020 में रोज़गार दर  जितने प्रतिशत के साथ सबसे निचले स्तर पर आ गई थी-38.2 प्रतिशत
• हाल ही में जिस देश में आयोजित G-20 देशों की वर्चुअल बैठक में प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक देशों ने खनिज तेल की गिरती कीमतों को नियंत्रित करने के लिये आपसी सहमति से अपने दैनिक तेल उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया है- सऊदी अरब
• हाल ही में एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष ने COVID- 19 महामारी के प्रति अनुक्रिया के लिये भारत को जितने बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है-2.2 बिलियन डॉलर
• रियल एस्टेट डेवलपर्स के उद्योग निकाय नरेडको और उद्योग संघ एसोचैम ने भारत सरकार से भारतीय उद्योगों के लिये जितने बिलियन डॉलर का राहत पैकेज देने का आग्रह किया है-200 बिलियन डॉलर

Related Posts:

  • Daily Current Affairs quiz 06 Oct 2020 06 October 2020 Daily Current Affairs1.किन तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2020 के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है?a.    हार्वी जे ऑल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइसb.… Read More
  • Daily Current Affairs Quiz 12 Oct 2020Daily Current Affairs Quiz 12 Oct 2020 for NTPC IBPS SSC and all one day exams1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्य्मंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का शुभारंभ किया?a.    पंजाबb.    झारखंडc. &nb… Read More
  • 05 October 2020 Current Affairs Quiz 05 October 2020 Current Affairs   1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, भारत में लगभग 20-25 करोड़ लोगों को किस महीने तक टीका लगाया जाएगा? a) मार्च 2021 b) जुलाई 2021 c) दिसंबर 2020 d) दिस… Read More
  • Daily Current Affairs Quiz 13 Oct 2020 Daily Current Affairs Quiz 13 Oct 2020 for NTPC IBPS SSC And all one day exams1.फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन की तरफ से भारत के कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग के लिए चुना गया है?a.    10 b.  … Read More
  • Daily Current Affairs Quiz 15 Oct 2020 Daily Current Affairs Quiz 15 Oct 2020 for NTPC IBPS SSC and all one day exams1.संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में भारत निम्न में से किस स्… Read More

0 Comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.